विदेश

हैती में 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, 227 की मौत, सैकड़ों घायल और लापता

वाशिंगटन । हैती में आए शक्तिशाली भूकंप (strong earthquake) में अब तक 227 लोगों की मौत हो गई है। देश के नागरिक सुरक्षा सेवा ने ये जानकारी दी है। समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक, भूकंप के कारण सैकड़ों लोग घायल और लापता हुए हैं।

रिक्टर स्केल (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 7.2 आंकी गई है। हताहतों की संख्या और बढ़ने का अंदेशा है। इससे पहले अमेरिका (America) के अलास्का में भी भूकंप आया। इसकी तीव्रता 6.9 आंकी गई।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने हैती में आए भूकंप की तीव्रता 7.2 आंकी है। समाचार एजेंसी एएफपी ने हैती में 29 लोगों के मारे जाने की खबर दी है। अलास्का में स्थानीय समयानुसार सुबह 5.27 पर भूकंप महसूस किया गया। अमेरिका के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार इसका केंद्र होमर से 605 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था।


सैकड़ों लापता व घायल
राहत और बचाव कार्य जोरों पर है, सैकड़ों लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। अस्पतालों में घायलों का तांता लगा हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि वह हैती के लोगों के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। डब्ल्यूएचओ हर तरह की स्वास्थ्य मदद और दूसरी तरह की सहायता देने को तैयार है।

दक्षिणी इलाकों में तबाही मचाई
हैती के मुख्यमंत्री एरियल हेनरी ने कहा कि भूकंप ने दक्षिणी इलाकों में तबाही मचाई है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों तक हर तरह की मदद पहुंचाने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री ने देश में एक महीने के लिए आपातकाल घोषित किया है।

जुलाई में आया था 8.2 तीव्रता का झटका
इससे पूर्व 28 जुलाई को भी अलास्का में भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इससे लोग दहशत में आ गए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.2 बताई गई थी। ये झटके इतने तेज थे कि इनके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। हालांकि, कुछ देर बाद सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई।

Share:

Next Post

IRCTC का एक खास ऑफर, कम खर्च में ही कराएगी भारत दर्शन, ऐसे कराएं बुकिंग

Sun Aug 15 , 2021
नई दिल्ली । घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways) एक खास ऑफर लेकर आया है. IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको भारत दर्शन कराए जाएंगे. इसके तहत 29 अगस्त से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ (Bharat Darshan Special Tourist Train) चलाएगी. खर्च करने […]