
इंदौर। देवास जिले की टोंक तहसील के बोरखेड़ा ग्राम पंचायत में एक जुलाई 2022 को हुए सरपंच के चुनाव को हाई कोर्ट ने निरस्त करते हुए यहां नए सिरे से चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। इसी के साथ कोर्ट ने देवास कलेक्टर को निर्देशित किया है कि वे संबंधित निर्वाचन अधिकारी के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराए।
इस चुनाव में प्रत्याशी रहे कमल सिंह पटेल की ओर से एडवोकेट प्रदीप गुप्ता द्वारा याचिका दायर कर चुनौती दी गई थी। एडवोकेट गुप्ता ने बताया कि इस याचिका में जस्टिस विवेक रूसिया की बेंच ने आज उक्त आदेश दिए। इस चुनाव में धीरज सिंह सरपंच घोषित किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved