img-fluid

हाईप्रोफाइल लोगों वाले इस बांद्रा की सुरक्षा पर उठे सवाल

January 17, 2025

मुंबई। बांद्रा में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले ने सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है। सलमान खान और बाबा सिद्दीकी (Salman Khan and Baba Siddiqui) पर पिछले हमलों के बाद, यह घटना हाई-प्रोफाइल हस्तियों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है।

सिने अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के मुंबई में हमला ने पूरे फिल्म जगत में सनसनी फैला दी है। नवाब पटौदी पर हुए हमले ने हाईप्रोफाइल लोगों वाले मुंबई के बांद्रा एरिया की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं लेकिन बांद्रा एरिया में पिछल कुछ महीनों में हाईप्रोफाइल सेलिब्रेटिज हमलों से इसकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।



दरअसल, बांद्रा एरिया में सबसे अधिक सेलिब्रेटीज और हाईप्रोफाइल लोग रहते हैं। यह एरिया मुंबई का काफी सुरक्षित क्षेत्र माना जाता रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में कई हाईप्रोफाइल लोगों पर हमले ने यहां की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है। बांद्रा एरिया में फिल्म जगत के तमाम सितारे रहते हैं। सैफ अली खान, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, रणवीर कपूर, संजय दत्त, रेखा, जीनत अमान, अनन्या पांडेय, फरहान अख्तर, सायरा बानो सहित कई फिल्मी हस्तियां यहां रहती हैं।

सलमान के बाद अब सैफ पर हमला
गुरुवार 16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके घर में अज्ञात हमलावरों ने चाकूओं से हमला किया था। वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं। जुलाई 2024 में सलमान खान के घर पर हमला हुआ था। उनके घर पर फायरिंग की गई थी जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कथित दो लोग अरेस्ट किए गए थे। इस हमले के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। अभी सलमान खान के घर पर हमले की खबर ठंडी भी नहीं हुई थी कि दशहरा के दिन उनके करीबी मुंबई के ताकतवर राजनेता पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हत्या उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर की गई। हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने की थी।

बांद्रा में फिल्मी सितारों को निशाना बनाए जाने को लेकर शिवसेना यूबीटी ने चिंता व्यक्त की है। इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए शिवसेना यूबीटी प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृह मंत्री को यह जवाब देना चाहिए कि फिर से शहर में एक और हाई प्रोफाइल हत्या की कोशिश हुई। यह हमला बांद्रा में सिक्योरिटी पर तमाम सवाल खड़े करता है। यह बहुत ही शर्म की बात है। यह हमला इस बात का सबूत है कि बड़े नामों पर हमला करके मुंबई को कमजोर करने की जानबूझकर कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी का परिवार आज भी न्याय का इंतजार कर रहा। सलमान खान को बुलेटप्रूफ में जबरिया रहने को मजबूर किया गया। अब सैफ अली खान निशाना बनाए गए। यह सब बांद्रा में हो रहा। अगर यह लोग सेफ नहीं तो आम मुंबईंकर का क्या हाल होगा।

पूजा भट्ट ने भी जतायी चिंता
सैफ अली खान पर हमले के बाद फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पूजा भट्ट ने कहा कि बांद्रा में और अधिक पुलिस की मौजूदगी की हमें जरूरत है। मुंबई पुलिस और कमिश्नर यह बताएं कि क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है। यह शहर, विशेष कर बांद्रा कभी भी इस तरह असुरक्षित महसूस नहीं किया है।

गुरुवार को सैफ पर हुआ था हमला
सैफ अली खान पर उनके घर में अज्ञात हमलावरों ने चाकूओं से हमला किया था। कम से कम छह बार उन पर चाकू गोदे गए। सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से जाते हुए एक हमलावर का वीडियो कैद हुआ है। सैफ के अलावा एक महिला मेड को भी चाकू लगा है। सैफ की गर्दन और रीढ़ के पास चोटें आई है। लीलावती अस्पताल में डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर शरीर में फंसे चाकू के टुकड़े को बाहर निकाला। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।

Share:

इटली की PM की सालगिरह पर हुई मजेदार घटना, मेलोनी के सामने घुटनों पर बैठ गए अल्बानिया के प्रधानमंत्री

Fri Jan 17 , 2025
नई दिल्‍ली । इटली (Italy) की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (PM Giorgia Meloni) को उनके प्रशंसक एक करिश्माई लीडर मानते हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video viral) होते रहते हैं. वे जहां भी जाती हैं सुर्खियां बन जाती हैं. उनकी शख्सियत और अंदाज हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं. इसी कड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved