
हिमालय ड्रग्स (Himalaya Drugs) की Liv-52 भी मानक (standards) पर खरी नहीं उतरी। इस पर तत्काल प्रभाव (immediate effect) से प्रतिबंध (banned) लगा दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में Liv-52 समेत कुल 32 दवाइयों पर प्रतिबंध लगाया गया है, प्रदेश भर में जिन-जिन आयुर्वेदिक दवाओं की शिकायत मिली थी, उनकी जांच आयुर्वेदिक विभाग ने की थी. इस जांच के दौरान 32 दवाओं में कमियां पाई गई, जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए इन दवाइयों पर प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है,
Liv-52 एक ऐसी दवाई है जिसका सेवन कई लोगों का द्वारा किया जाता है। इस दवा में मंडूर भस्म और दारुहरिद्रा का मिश्रण मानक के अनुरूप नहीं पाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved