
टोटो। झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी दल अपना दमखम दिखाकर जनता को लुभाने में लगे हुए हैं। साथ ही एक-दूसरे पर लगातार हमला भी कर रहे हैं। आज असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के सह प्रभारी ने टोटो में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला। साथ ही झारखंड में घुसपैठियों को बड़ा खतरा भी बताया। उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लगातार हिंदू समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। ऐसे में एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव में भी यहां आया था, लेकिन अभी लोगों में जोश और उमंग काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। हम इस चुनाव में इस बार निश्चित जीत दर्ज करेंगे। आगे कहा, “झारखंड में घुसपैठिए आते हैं, जिन्होंने हमारे आदिवासी समाज और हिंदू समाज की पहचान को खतरे में डाल दिया है। राहुल गांधी ने हिंदू समाज को बांटने का लगातार प्रयास किया है। यह एकजुट रहने का समय है। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, नहीं तो घुसपैठिए आपकी मिट्टी और बेटी छीन लेंगे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved