img-fluid

हिमंत सरमा ने चेताया, कहा- असम को बांग्लादेश में मिलाने की हो सकती है कोशिश

December 28, 2025

गुवाहाटी । असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने राज्य की बदलती जनसांख्यिकी (Demographics) को लेकर एक गंभीर चेतावनी जारी की है। शनिवार को भाजपा (BJP) की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि राज्य में बांग्लादेशी मूल के लोगों की आबादी 50 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर जाती है तो असम को बांग्लादेश (Bangladesh) का हिस्सा बनाने के प्रयास शुरू हो सकते हैं। उन्होंने इस स्थिति को असम की अस्मिता और संस्कृति के लिए एक बड़ा खतरा बताया।

मुख्यमंत्री सरमा ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि वर्तमान में बांग्लादेशी मूल के लोगों की आबादी 40 प्रतिशत को पार कर चुकी है और यह लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “आज हम अपनी आंखों से इस वास्तविकता को देख रहे हैं। यदि यह आबादी 50 प्रतिशत से अधिक हो गई, तो असम के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगेगा।”

बांग्लादेश में हाल ही में हुई ‘दीपू दास’ की मॉब लिंचिंग का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने असम के लोगों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि अगर आज वहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं, तो असम के लोग कल्पना कर सकते हैं कि अगले 20 वर्षों में यहां की स्थिति क्या होगी। उन्होंने घुसपैठियों की वफादारी पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि यदि भारत और बांग्लादेश के बीच युद्ध होता है तो ये लोग किसका साथ देंगे?


आगामी विधानसभा चुनावों को मुख्यमंत्री ने महज एक राजनीतिक मुकाबला न मानकर ‘सभ्यता की लड़ाई’ करार दिया। उन्होंने कांग्रेस पर दशकों तक तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया, जिसके कारण राज्य में एक ‘नई सभ्यता’ विकसित हो गई है। इनकी संख्या अब लगभग 1.5 करोड़ तक पहुंच चुकी है।

सरमा ने कहा कि यह लड़ाई अपनी भूमि (माटी), पहचान (जाति) और आधार (भेटी) को बचाने की है। उन्होंने भाजपा को असम के लिए ‘उम्मीद की आखिरी किरण’ बताते हुए कहा कि पार्टी राज्य को घुसपैठियों के कारण पैदा होने वाले अंधेरे के गर्त में गिरने से बचाएगी।

आंकड़ों के जरिए बदलती तस्वीर
मुख्यमंत्री ने जनगणना के पुराने आंकड़ों और भविष्य के अनुमानों को साझा करते हुए बताया कि 2011 में मुस्लिम आबादी 34% थी, जिसमें बांग्लादेशी मूल के मुस्लिम 31% और स्थानीय मुस्लिम मात्र 3% थे। 2027 तक यह संख्या बढ़कर 40% होने का अनुमान है। स्वदेशी आबादी गिरकर 60% पर आ गई है और इसमें और गिरावट की आशंका है।

उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि उनके जीवनकाल में घुसपैठियों की आबादी 21% से बढ़कर 40% हो गई है और उनके बच्चों के समय तक असमिया समुदाय की आबादी सिमटकर मात्र 30% रह सकती है।

सांस्कृतिक पहचान पर कड़ा रुख
मुख्यमंत्री ने असम को ‘शंकर-अजान’ (वैष्णव संत शंकरदेव और सूफी संत अजान फकीर) की धरती बताने वाली धारणा को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि असम केवल ‘शंकर-माधव’ (शंकरदेव और उनके शिष्य माधवदेव) की भूमि है। उन्होंने कहा कि अजान फकीर के साथ महापुरुषों की तुलना करके हमारी सांस्कृतिक पहचान को कमजोर करने की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अपने संबोधन के अंत में उन्होंने अहोम सेनापति लाचित बोरफुकन का स्मरण किया, जिन्होंने बीमार होने के बावजूद मुगलों को हराया था। मुख्यमंत्री ने संकल्प जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हम अपनी पहचान और संस्कृति को बचाने के लिए निरंतर लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे।

Share:

  • MP : ग्वालियर में रवाना होते वक्त अमित शाह का खास संवाद, नरोत्तम मिश्रा को बुलाकर कही अहम बात

    Sun Dec 28 , 2025
    ग्वालियर. ग्वालियर (Gwalior) दौरे पर गए देश के गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) के रवाना होते समय एक दिलचस्प और अहम दृश्य सामने आया, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी. होटल ऊषा किरण पैलेस से निकलते वक्त अमित शाह अपनी गाड़ी में बैठ चुके थे और सुरक्षा कर्मियों ने गेट भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved