• img-fluid

    शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी का हिरण कनेक्शन, आरोपी ने किया बड़ा दावा

  • November 08, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Hiran connection to death threat to Shahrukh Khan) को गुरुवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आयी और मामले की छानबीन करने लगी. जांच में पाया कि फोन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से की गई. मुंबई पुलिस जांच के लिए रायपुर पहुंची, जिसमें पता चला कि मोहम्मद फैजान खान, जो पेशे से वकील है, उसके नंबर से कॉल किया गया था. पुलिस ने आरोपी फैजान से घंटों पूछताछ की और नोटिस दिया. अब आरोपी फैजान का बयान भी सामने आ चुका है. उसने बड़ा खुलासा कर दिया है.



    शाहरुख खान धमकी मामले का हिरण कनेक्शन
    आरोपी मोहम्मद फैजान खान ने मीडिया से बातचीत में बताया, दो नवंबर को मेरा फोन चोरी हो गया था जिसकी शिकायत मैंने खमारडीह थाने में की थी. आज स्थानीय पुलिस के साथ बांद्रा थाने के दो पुलिस कर्मी मेरे पास आए थे और बताया कि आपके फोन से शाहरुख खान को कॉल गया है. उन्होंने दो घंटे पूछताछ की. फैजान ने कहा कि वह राजस्थान के मूल निवासी हैं, एक फिल्म में हिरण वाले दृश्य को लेकर उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ पहले मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया, मैंने ‘अंजाम’ फिल्म को लेकर पहले शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत की थी जिसमें वह हिरण को मार कर लाते हैं. उसका मैंने विरोध किया था और मुंबई में इसकी शिकायत की थी. फैजान ने अभिनेता को धमकी भरा कॉल करने की पीछे साजिश की आशंका व्यक्त की है.

    Share:

    मंगेतर से फोन पर बात करते निकली घर से बाहर, फिर पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश

    Fri Nov 8 , 2024
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में गुरुवार शाम को एक युवती (Maiden) की लाश जंगल में पेड़ से लटकी मिली. वह दोपहर को घर से बाहर निकली थी. परिजनों ने बताया कि उसे मंगेतर (Fiance) का फोन (Phone) आया था. बस अपने मंगेतर से फोन पर बात करते-करते वह घर से निकली. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved