
लेह। लद्दाख (Ladakh) के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘राज निवास’ का नाम बदलकर ‘लोक निवास’ (Lok Niwas) कर दिया गया है। उपराज्यपाल कार्यालय ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लद्दाख के लिए एक ऐतिहासिक क्षण। आज, ‘राज निवास’ का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर ‘लोक निवास’ कर दिया गया है, जो जन केंद्रित शासन और समावेशी विकास के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।’’
इस पोस्ट के साथ उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता की एक तस्वीर भी शेयर की गई, जिसमें वह मुख्य द्वार पर नई ‘नेमप्लेट’ के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि नाम बदलना प्रशासन का नागरिकों के साथ सीधा जुड़ाव मजबूत करने तथा शासन को और अधिक सुलभ बनाने का संकल्प दर्शाता है।
A historic moment for #Ladakh. Today, Raj Niwas has been officially renamed as Lok Niwas, symbolising our deep commitment to people-centric governance and inclusive development. pic.twitter.com/ESFl0hC779
— Office of the Lt. Governor, Ladakh (@lg_ladakh) November 30, 2025
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved