
नई दिल्ली। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने ट्व व्हीलर सेगमेंट वाले 110cc के होंडा डियो पर स्पेशल डिस्काउंट ग्राहकों के लिए दिया है. इस ऑफर के अंतर्गत कंपनी 5 प्रतिशत का कॅश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हालाँकि ये कॅश डिस्काउंट सिर्फ एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए ही है। ऑफर लेने के लिए ग्राहकों को अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से EMI का ऑप्शन लेना होना। कंपनी का ये ऑफर 1 मई से 30 जून तक वैध रहेगा।
कीमत व ऑफर –
कंपनी ने होंडा डियो को दो वैरिएंट्स स्टैंडर्ड और डीलक्स में पेश किया है। होंडा डियो के डीलक्स वेरिएंट की कीमत 66,671 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है वहीं इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 63,273 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गयी है। ऑफर के मुताबिक एसबीआई कार्ड धारक इस स्कूटर की खरीद पर पूरे 3,500 रुपए तक का कैश डिस्काउंट ले सकते हैं। TVS Jupiter और होंडा Activa 6G जैसे स्कूटर इस कीमत पर इसे सीधा टक्कर देते हैं।
इंजन में क्या है खास –
कैसा है लुक –
होंडा ने अपने इस स्कूटर में स्पोर्टी लुक दिया है। स्कूटर में पिलियन ग्रैब रेल, स्टेप-अप सीट, अप स्वेप्ट एग्जॉस्ट और हेडलाइट-माउंटेड फ्रंट ऐप्रन (Headlight-mounted front apron) देखने को मिलते हैं। इसके डीलक्स वर्जन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलैंप और गोल्ड-कलर वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं । वहीं स्टैंडर्ड वर्जन में एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैलोजन हेडलैंप (Halogen headlamps) और ब्लैक व्हील्स दिए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved