img-fluid

ऑनर किलिंग : भाड़े के बहाने बुलाया, लोडिंग चालक को मौत के घाट उतारा

April 13, 2022

मृतक के भाई का आरोप- 15 दिन पहले दी थी मारने की धमकी, जिससे भाई का था प्रेम प्रसंग उसके पिता-काका पर मारने का आरोप
इंदौर। एक लोडिंग चालक (Loading Driver) को भाड़े के बहाने बुलाकर ले गए और उसकी जघन्य हत्या (Murder) कर दी। हत्या किसने की पुलिस (Police) पता लगा रही है, लेकिन मृतक के भाई का आरोप है कि यह ऑनर किलिंग (Honor Killing) का मामला है। युवती के पिता और काका ने उसे मौत के घाट उतारा। उन्होंने 15 दिन पहले धमकी दी थी।


रीजनल पार्क (Regional Park) के पास राजरानी नगर में रहने वाले पप्पू उर्फ अश्विन पिता शंकरलाल यादव की लाश आज सुबह ट्रूबा कॉलेज (Truba College) के पास मिली। पास में उसकी लोडिंग (Loading)  भी खड़ी थी। उसका गला काटा गया। साथ ही हाथ और पेट पर भी चाकू मारे गए। इससे पहले कल शाम को कोई अश्विन को भाड़े के बहाने से बुलाकर ले गया था। अश्विन शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं, लेकिन घर के पास ही रहने वाली एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग भी था। दोनों भाग गए थे। अश्विन के भाई अशोक का कहना है कि दोनों ने एक मंदिर में शादी भी कर ली थी। बाद में युवती को पिता घर ले आए और उसकी चंदन नगर (Chandan Nagar) में कहीं और शादी कर दी। अशोक का कहना है कि उसे 15 दिन पहले युवती के काका और पिता ने मंडी बुलाया और धमकाया था कि अश्विन से बदला लेंगे। उसे ऐसे ही नहीं छोड़ेंगे। हत्या धमकाने वालों ने ही की है। उधर जयपाल पिता कीर्तन निवासी निरजंनपुर की लाश तेजाजी नगर क्षेत्र में मिली। बताया जा रहा है कि वह क्लीनर था। ट्रक ड्राइवर कुलदीप ने उसे कल रात साढ़े 12 बजे तेजाजी नगर ब्रिज (Tejaji Nagar Bridge)  के पास छोड़ा था। उसके बाद उसकी लाश मिली। शरीर पर चोट के निशान हैं। यह निशान चोट के हैं या किसी ने उसे मारा जांच की जा रही है।

Share:

  • पाकिस्तानी आर्मी चीफ की आलोचना करने पर इमरान खान की सोशल मीडिया टीम गिरफ्तार

    Wed Apr 13 , 2022
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में सत्ता हाथ से जाने के बाद इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर एक और मुसीबत टूट पड़ा है. पीटीआई की सोशल मीडिया टीम के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई की सोशल मीडिया टीम ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved