विदेश

पाकिस्तानी आर्मी चीफ की आलोचना करने पर इमरान खान की सोशल मीडिया टीम गिरफ्तार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में सत्ता हाथ से जाने के बाद इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर एक और मुसीबत टूट पड़ा है. पीटीआई की सोशल मीडिया टीम के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई की सोशल मीडिया टीम ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Army Chief General Qamar Javed Bajwa) के खिलाफ कथित रूप से बदनाम करने का अभियान चलाया था।

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने मंगलवार को पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों में सेना प्रमुख और सुप्रीम कोर्ट के जजों को सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने को लेकर गिरफ्तारियां कीं. 8 अप्रैल को इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था. इसके बाद से उनकी पार्टी और सोशल मीडिया टीम लगातार पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ ट्विटर पर कैंपेन चला रही थी।


एफआईए के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों से सेना प्रमुख और शीर्ष अदालत के जजों के खिलाफ सोशल मीडिया अभियान में शामिल 50 संदिग्धों की सूची मिली है. इनमें से अभी 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

इमरान खान के करीबी असद उमर ने एक ट्वीट में कहा, “पीटीआई सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को चुनौती देने वाली याचिका को अंतिम रूप दे दिया गया है. इसे बुधवार को उच्च न्यायालयों में दायर किया जाएगा.” इस बीच, पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की एक बैठक में सोशल मीडिया पर चल रहे कैंपेन को लेकर चर्चा हुई. साथ ही इससे निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए.

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) से जारी एक बयान के अनुसार, 79वां फॉर्मेशन कमांडर्स कांफ्रेंस जनरल मुख्यालय में आयोजित किया गया था. इसमें सेना के कोर कमांडर, प्रमुख स्टाफ अधिकारी और सभी फॉर्मेशन कमांडरों ने भाग लिया.

Share:

Next Post

शादी के पहले पटवारी ने लगाई फांसी, किचन में मिली लटकी लाश

Wed Apr 13 , 2022
इंदौर। एक पटवारी (Patwari) का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसकी 15 दिनों बाद थानेदार की बेटी से शादी होना थी। शादी की खरीदी का दौर चल रहा था, इस बीच उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस जांच कर रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। संदीप पिता शेखरराज जोशी निवासी आलापुरा […]