img-fluid

64 MP कैमरा और 66W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्‍च हुआ Honor का नया फोन, जानें कितनी है कीमत

October 26, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपपनी Honor ने अपने नए Honor Play 5 Youth Edition को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन मई महीने में लॉन्च हुए Honor Play 5 का ही नया वेरिएंट है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है। साथ ही यह फोन 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। बता दें, यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसकी सेल 1 नवंबर से शुरू होगी।

Honor Play 5 Vitality Edition फोन कीमत व उपलब्‍धता
Honor Play 5 Vitality Edition फोन के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,180 रुपये) है, जबकि इसके 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,534 रुपये) है। जैसे कि हमने बताया फोन में दो कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं, वो हैं मिडनाइट ब्लैक और ऑरोरा ब्लू। फोन की सेल चीन में 1 नवंबर से शुरू होने वाली है।



Honor Play 5 Vitality Edition स्‍मार्टफोन फीचर्स
हॉनर प्ले 5 विटैलिटी एडिशन फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Magic UI 4.2 पर काम करता है। इस फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (2376 × 1080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेट रेट और 94.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो से लैस है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 2 जीबी वर्चुअल रैम मौजूद है। फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए हॉनर प्ले 5 विटैलिटी एडिशन फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

हॉनर प्ले 5 विटैलिटी एडिशन फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 66 वॉट सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, डुअल 4जी वीओएलटीई, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, जीपीएसस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।

Share:

  • 677 साल बाद धनतेरस-दिवाली पर बन रहा ऐसा अद्भुत संयोग, खरीदारी करना होगा बेहद शुभ

    Tue Oct 26 , 2021
    धनतेरस और दिवाली की तैयारी के लिए लोग जमकर खरीदारी करने वाले हैं। ऐसे लोगों के लिए गुरुवार, 28 अक्टूबर को एक बेहद शुभ संयोग बनने जा रहा है। इस दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा और गुरु शनि का दुर्लभ संयोग बनेगा। ज्योतिषविदों के मुताबिक, गुरु पुष्य नक्षत्र पर ग्रहों की ऐसी स्थिति 677 साल बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved