img-fluid

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा, बस ने ऑटो को रौंदा, 6 लोगों की मौत

November 30, 2025

नई दिल्ली: ​उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे (Delhi-Lucknow National Highway) पर तेज रफ्तार और लापरवाही का एक बेहद भयावह मंजर सामने आया है. कटघर थाना इलाके में यह भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां दर्दनाक सड़क हादसे ने एक ही परिवार की 6 जिंदगियां छीन लीं. शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं.

जनाकरी के मुतबिक एक ऑटो को पीछे से आ रही मेरठ डिपो की बेकाबू रोडवेज बस ने रौंद डाला.​ यह भीषण टक्कर इतनी घातक थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. ऑटो में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है. चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में अधिकांश लोग कुंदरकी थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव के निवासी हैं.


जानकारी के मुताबिक अब्दुल्लापुर गांव के एक परिवार के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रफातपुरा गांव जा रहे थे. इस हादसे के बाद हाइवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पीड़ितों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल में एक व्यक्ति का उपचार अभी चल रहा है.

मुरादाबाद-लखनऊ नेशनल हाइवे पर हुआ यह हादसा अत्यधिक दुःखद और स्तब्ध कर देने वाला है. कुंदरकी क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव निवासी संजू अपने ऑटो में एक ही परिवार के 11 अन्य सदस्यों को लेकर कटघर के रफातपुरा गांव में धर्मवीर के घर भात (शादी की एक रस्म) लेकर जा रहे थे. ऑटो में सवार लोगों में संजू के अलावा सीमा पत्नी करन सिंह, आरती पुत्री मुरारी, अभय पुत्र ओमवीर, सुमन पत्नी हरदीप, और अनन्या पुत्री करन सिंह शामिल हैं.

जैसे ही उनका ऑटो हाइवे पर कटघर थाना क्षेत्र में दिल्ली लखनऊ हाइवे के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही मेरठ डिपो की एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में संजू, सीमा, आरती, अभय और सुमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान अनन्या ने भी दम तोड़ दिया. इस हादसे में एक ही परिवार के कुल छह सदस्यों की मौत हो गई है. जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

Share:

  • अगर पार्टी कहेगी तो...चुनाव लड़ने के बयान से पलटी उमा भारती

    Sun Nov 30 , 2025
    टीकमगढ़। मध्य प्रदेश बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) की फायर ब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) अपने चुनाव लड़ने को लेकर दिए बयान से पलट गईं। हर हाल में चुनाव लड़ने की इच्छा जताने वाली उमा भारती ने अब सारा दारोमदार पार्टी आलाकमान (party high command) के हाथों सौंप दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved