img-fluid

हाथरस में होटल कर्मी की घिनौनी हरकत, थूक लगाकर सेक रहा था रोटी, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार

January 27, 2026

हाथरस । यूपी (UP) के हाथरस जिले (Hathras district) के मोहल्ला मधुगढ़ी स्थित बादशाह होटल (Badshah Hotel) से जुड़ा एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक कारीगर रोटी (chupatty) पर थूक लगाकर सेक रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो के बाद लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है।

बताया जा रहा है कि किसी ग्राहक ने होटल में यह घिनौना नजारा अपनी आंखों से देखा और तत्काल इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कारीगर खुलेआम रोटी पर थूककर उसे तंदूर में डाल रहा है, जो सीधे तौर पर आम जनता की सेहत से खिलवाड़ है। मामला सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे होटल बेखौफ होकर जनता के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ करते रहेंगे।वायरल वीडियो के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में गहरा रोष है। सभी की एक ही मांग है कि होटल संचालक और संबंधित कारीगर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।कोतवाली सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी फरमान पुत्र रफीक को गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडा में भी थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो वायरल
इससे पहले गौतमबुद्ध नगर के दनकौर के बिलासपुर कस्बे के होटल में कारीगर द्वारा रोटी में थूक मिलाकर भट्टी में सेंकने और उसे लोगों को खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसक ब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने होटल मालिक और कारीगर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।


  • कस्बे में सड़क किनारे स्थित एक होटल पर शनिवार की देर शाम एक कारीगर तंदूर की रोटी में थूक लगाकर भट्टी में सेक रहा था। काफी लोग होटल पर खाना खा रहे थे। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने कारीगर का वीडियो बना लिया और उसे रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

    Share:

  • क्रिकेट इतिहास की अनमोल धरोहर! ब्रैडमैन की कैप, भारत से जुड़ा किस्सा और करोड़ों का ऑक्शन

    Tue Jan 27 , 2026
    नई दिल्ली।ऑस्ट्रेलिया  (Australian)के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन(Sir Don Bradman) अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट के प्रशंसकों के बीच आज भी उनका जलवा कायम है। करीब 70 साल(70 years) पहले क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह डॉन ब्रैडमैन(Don Bradman) ही थे। उनके आंकड़े बताते हैं कि उनका खेल कैसा रहा होगा। क्रिकेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved