देश

बरेली में खौफ में बिकने लगे मकान

दरगाह कमेटी पर धमकी का आरोप
बरेली।  उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में दरगाह (Dargah) के निकट रहने वाले सैकड़ों हिंदुओं (Hindus) में जबरदस्त खौफ है। यहां हिंदुओं को लगातार धमकाया जा रहा है और मकान (Houses) बेचने ( Sell) को मजबूर किया जा रहा है।


दरगाह (Dargah) के आसपास रहने वाले सैकड़ों हिंदुओं ने अपने घर के बाहर मकान बेचने की तख्तियां लगा रखी हैं। बताया जा रहा है कि दरगाह (Dargah) अल जहरत कमेटी के लिए हिंदुओं को धमकाया जा रहा है और उन्हें मकान बेचने को मजबूर किया जा रहा है। इलाके से अब तक 10 हिंदू परिवार मकान बेचकर जा चुके हैं।

Share:

Next Post

इंदौर में सड़क हादसों की रफ्तार थमी

Sun May 29 , 2022
नेशनल क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट के अनुसार घायलों से लेकर मरने वालों की संख्या घटी, चौड़ी सड़के व चौराहों के सुधार के चलते लगभग 37 फीसदी की कमी इंदौर। चौड़ी सड़कों के बनने व चौराहों पर टर्निंग पॉइंट में सुधार के चलते और पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी के कारण बेहतर परिणाम सामने नजर आने लगे […]