img-fluid

ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड सबा आजाद को किराए पर दिया अपना लग्जरी अपार्टमेंट

August 27, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उनकी और सबा आजाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। वहीं अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Girlfriend Saba Azad) को अपना मुंबई के जूहू इलाके में स्थित लग्जरी सी-फेसिंग अपार्टमेंट किराए पर दिया है।



घर का किराया
मीडिया के अनुसार यह फ्लैट ‘मन्नत अपार्टमेंट’ नाम की बिल्डिंग के 15वें फ्लोर पर है। सबा यहां एक साल तक रहेंगी और इसके लिए वह हर महीने 75,000 रुपये किराया अदा करेंगी। इस घर का साइज लगभग 1,100 स्क्वायर फीट है और इसमें सी-फेसिंग बालकनी, मॉडर्न इंटीरियर और सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं।

सबा का ऋतिक के बच्चों के साथ बॉन्ड
सबा आजाद न सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं बल्कि सिंगर और परफॉर्मर भी हैं। वह फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक बैंड्स और थिएटर में भी एक्टिव रहती हैं। ऋतिक और सबा को कई बार एक-दूसरे के साथ डिनर डेट्स और फैमिली गेट-टुगेदर में देखा गया है। यहां तक कि ऋतिक के बच्चों और परिवार के साथ भी सबा की बॉन्डिंग काफी अच्छी है।

ऋतिक का घर

ऋतिक रोशन के पास मुंबई में कई प्रॉपर्टीज हैं। जूहू स्थित उनका ‘वर्सोवा’ सी-फेसिंग अपार्टमेंट भी काफी मशहूर है, जिसमें वह फिलहाल अपने बच्चों के साथ रहते हैं।

Share:

  • UP : जनशताब्दी को असुरक्षित ट्रैक पर मोड़ा, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, दो सस्पेंड

    Wed Aug 27 , 2025
    नई दिल्ली. आगरा रेल डिवीजन (Agra Railway Division) ने मंगलवार को एक स्टेशन मास्टर (station master) और एक ट्रैफिक कंट्रोलर को बड़ी लापरवाही बरतने के कारण निलंबित (suspended) कर दिया. स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक कंट्रोलर ने दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी (Jan Shatabdi) एक्सप्रेस को गलत ट्रैक (unsafe track) पर मोड़ दिया था, जिससे सैकड़ों यात्रियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved