img-fluid

Hrithik Roshan ने किया Aryan Khan को सपोर्ट, तुरंत Kangana Ranaut ने भी कही दिया- ‘माफिया पप्पू’

October 07, 2021

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. आर्यन (Aryan Khan) खान मुंबई की एक रेव पार्टी में की गई रेड में पकड़े गए थे और मामले की तफ्तीश तेजी से हो रही है. इस बीच बॉलीवुड के कई सितारे आर्यन खान के पक्ष में उतर आए हैं, जिनमें ऋतिक रोशन का भी नाम शामिल है. लेकिन ऋतिक के सपोर्ट के बाद कंगना भी मुखर हो गई हैं.

कंगना ने किया पोस्ट
आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनो एनसीबी की गिरफ्त में हैं और इस वक्त कई सेलेब्स लगातार आर्यन को दिलासा देने की कोशिश कर रहे हैं. ऋतिक रोशन भी इस कड़ी में आगे आए थे और आर्यन खान के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी. कंगना ने भी मौका देखकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख दिया.

सपोर्ट करने वाले को कहा माफिया पप्पू
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पोस्ट में लिखा, ‘अब सभी माफिया पप्पू आर्यन खान के सपोर्ट में उतर रहे हैं. हम गलतियां करते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम उसे शान से बताएं मुझे उम्मीद है कि इस वाक्य से आर्यन को एक दिशा मिलेगी. साथ ही उन्हें अपनी करनी का भी अहसास होगा. जो एक्शन्स उनके खिलाफ लिए जाएंगे, उनसे वह कुछ सीखेंगे उम्मीद करती हूं कि वह इससे जब भी बाहर निकलें तो एक बेहतर इंसान बनकर निकलें.


आर्यन खान के लिए कही ये बात
कंगना ने आर्यन खान (Aryan Khan) के बार में आगे लिखा, ‘अच्छी बात तब होती है, जब आप उस व्यक्ति के बारे में कोई गॉसिप नहीं करते हैं, क्योंकि वह पहले से ही खराब महसूस कर रहे होते हैं. इससे भी बुरी स्थिति तब पैदा होती है, जब आप किसी को गुनहगार बताते हैं, बावजूद इसके की उनका गुनाह अभी साबित नहीं हुआ है.’

ऋतिक रोशन ने आर्यन को किया सपोर्ट
आपको बता दें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने हाल ही में आर्यन खान के पक्ष में एक काफी बड़ा पोस्ट लिखा था. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था- ”मेरे प्रिय आर्यन, जीवन एक अनोखा सफर है. यह शानदार है क्योंकि ये अनिश्चितताओं से भरा हुआ है. यह इसलिए भी शानदार है क्योंकि यह आपको अचानक से झटके देता है, लेकिन याद रखो कि भगवान दयालु हैं. वह केवल मजबूत लोगों को ही परेशानियां और चुनौतियां देता हैं. तुम जानते हो कि भगवान ने तुम्हें इसके लिए सिर्फ इसलिए चुना ताकि तुम ये दबाव झेलना सीख सको.’

आर्यन को ऋतिक ने दिया ये मैसेज
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)ने आगे लिखा- ‘मैं मानता हूं कि तुम्हें ये महसूस भी हो रहा होगा. गुस्सा, कन्फ्यूजन और असहायपन, ये सब तुम्हारे अंदर के हीरो को बाहर निकालने के लिए जरूरी हैं. याद रखना यही सब चीजें तुम्हारे अंदर की अच्छी चीजों (दयालुता, प्यार, कंपैशन) को भी जला देंगी. तुम खुद इस तपस्या में जलो, लेकिन एक लिमिट तक, गलतियां, जीत, सफलता ये सब समान ही हैं. बस तुम्हें इतना समझना है कि तुम्हें किस चीज को अपने साथ रखना है और किसे बाहर फेंकना है.’

Share:

  • Facebook चलाने वाले सावधान! सस्ता iPhone ऑफर दिखाकर आपको ऐसे चूना लगा रहे हैं ठग

    Thu Oct 7 , 2021
    नई दिल्ली: Festival Season Sale पूरे देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चल रही है. जहां हर कोई अपने घर में आराम से ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है, वहीं नकली वेबसाइटों की संख्या में वृद्धि हुई है. इस फेस्टिव सीजन सेल के दौरान कई फेक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म खरीदारों को ठग रहे हैं. उन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved