img-fluid

गैर के साथ देखी पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीर, पति ने खोया आपा; काट डाला प्राइवेट पार्ट

January 08, 2024

अररिया: फेसबुक पर अपनी पत्नी की आपत्तिजनक स्थिति में तस्वीर देख गुस्साए पति ने फोटो में साथ रहे युवक को ऐसी सजा दी कि उसकी जान पर ही आन पड़ी. जानलेवा हमले का शिकार हुआ युवक अभी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. आरोपी पति ने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर में रहे युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया.

उसका इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना अररिया जिले के बरदाहा थाना क्षेत्र के बेंगा गांव की है. न्यू ईयर यानी एक जनवरी की रात को ही इस घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षो के अलग-अलग आवेदन पर दो FIR दर्ज किया गया है. बरदाहा थाना के थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य ने बताया कि युवक और महिला में बीते 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग का चल रहा था. इसको लेकर कई बार गांव में पंचायती भी की जा चुकी है.


घायल आरोपी युवक के परिजनों ने कहा कि युवक लाइट ठीक करने के लिए गया हुआ था जबकि महिला के पक्ष द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि उसने देर रात घर जाकर जबर्दस्ती करनी चाही और महिला ने ही उसका प्राइवेट पार्ट चाकू से काट दिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है. घायल युवक की स्थिति अब सामान्य है और वो इलाजरत है.

युवक दो दिनों में अपने घर आ जाएगा. कुछ ग्रामीणों ने पहचान छिपाने की शर्त पर बताया कि फेसबुक पर पत्नी के साथ आपत्तिजनक फोटो देखकर पति काफी आक्रोशित हो गया था. इस दौरान जब पीड़ित देर रात शौच के लिए निकला तो बांसबाड़ी में ले जाकर धारदार हथियार से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया. घायल युवक के आवेदन पर नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राइवेट पार्ट काटने वाले आरोपी की पत्नी के आवेदन पर 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Share:

  • अमेरिका का 5 दशकों बाद पहला मून मिशन लॉन्च, जानें कब चंद्रमा पर उतरेगा

    Mon Jan 8 , 2024
    केप कैनावेरल: बीते 50 सालों से भी अधिक समय बाद अमेरिका का स्‍पेसक्राफ्ट सोमवार तड़के रवाना हो गया है. यह बिलकुल नया रॉकेट है जिसे यूनाइटेड लॉन्च अलायंस का वल्कन सेंटौर, एस्ट्रोबोटिक के पेरेग्रीन लूनर लैंडर को लेकर अपनी पहली यात्रा के लिए फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से सुबह 2:18 बजे (0718 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved