मनोरंजन

Bigg Boss 14 के घर राखी सावंत का सपोर्ट करने आएंगे पति रितेश!

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और पॉपुलर शो बिग बॉस के सीजन 14 में जब से ड्रामा क्वीन राखी सावंत Rakhi Sawant की एट्री हुई है इस शो ने एक अलग ही मोड़ ले लिया है। शो में अब राखी सावंत सभी का मनोरंजन कर रही हैं। इसके लिए कई बार वो कंटेस्टेंट्स का शिकार भी बनती हैं तो इस हफ्ते उन्हें सलमान से उनकी भाषा को लेकर उन्हें डांट भी पड़ी।

हाल ही में Bigg Boss 14 के एक एपिसोड में चैलेंजर राखी सावंत Rakhi Sawant और घर में दोबारा एंट्री करने वाली कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली के बीच तगड़ी बहस हुई थी। इस बहस के दौरान दोनों के बीच गाली-गलौच भी हुआ। सलमान की फटकार के बाद राखी ने निक्की और ईश्वर से माफी भी मांगी।

लेकिन अब Bigg Boss 14 में राखी के इन सब ड्रामों के बीच अब उनके विदेशी पति रितेश भी अपनी पत्नी के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। रितेश लगातार अब मीडिया से बात कर राखी का सपोर्ट कर रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने बताया है कि रितेश अपनी पत्नी के समर्थन में बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं। हलांकि रितेश की अब तक कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन रितेश ने पत्नी का समर्थन कर बता दिया है कि वो अपनी पत्नी यानी कि राखी सावंत का कितना ख्याल रखते हैं।

रितेश ने कहना है कि अगर मुझे शो की तरफ से बुलाया जाता है, तो मैं जरूर शो पर जाऊंगा और राखी का सपोर्ट करूंगा। मुझे लगता है कि अब उसे मेरे सपोर्ट की जरूरत है और इसलिए मैं ‘बिग बॉस’ के घर जरूर जाउंगा।

आगे रितेश ने ये भी बताया कि, राखी जब शो पर जा रही थीं, तो उन्होंने रितेश को शो पर साथ जाने को कहा था। उन्होंने कहा, ‘उसने मुझे कहा था कि आप साथ चलो मुझे आपके सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी। शादी के बाद हम लोग कभी भी अलग नहीं रहे। फोन के जरिए भी हम लोग एक-दूसरे से कनेक्ट रहते थे, लेकिन ये पहली बार है जब हम अलग हैं और राखी ने कहा भी था कि वह मेरे बिना अकेली रह नहीं पाएगी।’

विदित हो कि इससे पहले रितेश ने राखी और निक्की के बीच चल रहे  विवाद पर पत्नी का समर्थन किया था। राखी के पति ने निक्की तंबोली पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि, ‘पूरी दुनिया को पता है कि निक्की की ये आदत रही है कि वे लड़कों को कोने में लेकर जाती हैं और फिर उनके साथ गठबंधन करती हैं।’ इसके अलावा उन्होंने मनु पंजाबी पर भी औकात वाली बात को लेकर हमला बोला था।

Share:

Next Post

नए साल में बुजुर्ग पेंशनधारकों को सरकार दे सकती तोहफा

Wed Dec 23 , 2020
नई दिल्‍ली। कोरोना काल में बुजर्गों पर भी आर्थिक मार पड़ी है। अब सरकार उनको नए वर्ष में आर्थिक मोर्चे पर बड़ा तोहफा दे सकती है। सुनने में आ रहा है कि सरकार पेंशनधारकों को इनकम टैक्स में छूट देने पर विचार कर रही है। बजट 2021-22 में पेंशनधारकों को सरकार टैक्स में कुछ राहत […]