img-fluid

पति की किडनी 10 लाख में बेची, फिर महिला पैसे लेकर बॉयफ्रेंड संग हुई फरार

February 02, 2025

हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने पति को किडनी बेचने पर मजबूर किया. जब उसकी किडनी 10 लाख रुपये में बिक गई तो महिला ने वो पैसे अपने पास रख लिए. कहने लगी कि बेटी की पढ़ाई के काम आएंगे. फिर अचानक रात को वो फरार हो गई. पता चला महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. लाचार पति ने महिला के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है.

घटना हावड़ा जिले के संकरैल की है. यहां एक पेंटर का घर है. परिवार में उसकी बीवी और एक 10 साल की बेटी है. उसकी इनकम इतनी नहीं थी कि वो अपनी बेटी की पढ़ाई का खर्च निकाल सके. इसलिए पत्नी ने पति से कहा- तुम अपनी कि़डनी बेच दो. इससे हमारी आर्थिक परेशानी दूर हो जाएगा. पति ने कहा- अभी हमारी इतनी इनकम बेशक नहीं है. लेकिन बाद में सब कुछ सही हो जाएगा.


लेकिन पत्नी उसपर लगातार दबाव डाल रही थी कि किडनी बेचो. कहने लगी- तुम्हारा काम को एक किडनी से भी चल जाएगा. लेकिन हमारी बेटी का भविष्य अगर पैसो के कारण नहीं बन पाया तो इसमें आपकी ही गलती होगी. आप ही बेटी का भविष्य बिगाड़ने के जिम्मेदार होंगे. पति नहीं जानता था कि इसके पीछे पत्नी की क्या मंशा है. बेटी के भविष्य को देखते हुए वो किडनी बेचने के लिए मान गया.

उसने एक महीने तक किडनी खरीदने वाला ढूंढा. एक महीने बाद फिर 10 लाख रुपये में उसकी किडनी बिक गई. दोनों मिलकर किडनी खरीदने वाले के पास गए और रुपये ले आए. इसके बाद पत्नी ने कहा कि ये रुपये मुझे दे दो. मैं सुबह होते ही बैंक में यह रकम जमा करवा दूंगी. युवक मान गया. उसने बीवी के हाथ में रुपये सौंप दिए. लेकिन बीवी रातोरात घर से भाग गई. कुछ दिन बाद शुक्रवार को पति को जब पता चला कि उसकी बीवी बैरकपुर के सुभाष कॉलोनी में रविदास नामक शख्स के साथ रह रही है तो वह परिवार के साथ वहां पहुंचा.

तब महिला ने दरवाजा नहीं खोला. बोली- जो करना है कर लो. मैं तलाक के पेपर भिजवा दूंगी. उसे अपनी 10 साल की बेटी पर भी तरस नहीं आया. अब पेंटर ने रविदास और अपनी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. देखना होगा कि आगे इस केस में क्या होता है.

Share:

  • WhatsApp यूजर्स सावधान, इजरायली स्पाईवेयर कर रहा प्राइवेट डेटा चोरी

    Sun Feb 2 , 2025
    डेस्क: WhatsApp के पास करोड़ों एक्टिव यूजर्स हैं और अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी के लिए कंपनी हमेशा अलर्ट मोड पर रहती है. आप भी अगर इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में इजरायली स्पाईवेयर फर्म पैरागॉन सॉल्यूशन पर कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved