img-fluid

भारत में Hyundai Creta 7 Seater कार वेरिएंट जल्‍द हो सकता है लांच

December 19, 2020

अगर आप गाड़ी लेने का मन बना रहे है तो थोड़ा रूक जाएं क्योंकि एसयूवी सेगमेंट में अपनी खास जगह बना चुकी मोटर इंडिया लिमिटेड हुंडई क्रेटा का 7 सीटर वेरिएंट भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है।

इस कार की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है। भारत में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान इसे देखा गया है। लेकिन भारत में इसे नए नाम और अवतार में लॉन्च किया जा सकता है। क्रेटा 7 सीटर वेरिएंट का भारत में नया नाम Hyundai Alcazar हो सकता है। जिसके लुक, डिजाइन और फीचर्स में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

कंपनी इस कार को भारत में मई-जून के महीने लॉन्च कर सकती है। हुंडई क्रेटा 7 सीटर वेरिएंट को पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन के सेगमेंट में भारतीय बाजार में उतार सकती हैं। इसमें आपको 1.5 लीटर डीजल इंजन मिल सकता है। जो 115ps का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है।

ये होगा नया लुुुक

कंपनी ने इस कार को नया लुक दिया है। कार में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी दिए गया है। इसके साथ ही यदि इस कार के बैक साइड की बात की जाए। तो नई क्रेटा में कंपनी ने यूनीक टेल लाइट का यूज किया है।

हुंडई क्रेटा ज्यादा को स्पेशियस बनाया गया है। इसके इंटीरियर में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कार में ऑटो डे/नाइट रियर व्यू मिरर दिया गया है।

इंजन खासियत
वहीं इसके पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो आपको इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। जो 140PS पावर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नई हुंडई क्रेटा मौजूदा क्रेटा से लंबाई में थोड़ी बड़ी होगी। इसके साथ ही कंपनी ने 7 सीटर क्रेटा के फ्रंट ग्रिल में भी बदलाव किया है।

Share:

  • तुर्की और अमेरिका में जंग जारी, तुर्की का ऐलान वह अमेरिका के ऊपर प्रतिबंध लगाएगा, हम बदला लेंगे

    Sat Dec 19 , 2020
    रूस के S-400 मिसाइल सिस्टम की खरीद को लेकर तुर्की और अमेरिका में जंग जारी है। ट्रंप प्रशासन ने अपने कार्यकाल के आखिरी में जहां तुर्की के ऊपर भारी भरकर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं। वहीं, तुर्की ने ऐलान किया है कि वह भी अमेरिका के ऊपर ऐसा ही प्रतिबंध लगाएगा। तुर्की के विदेश मंत्रालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved