भोपाल। कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी अविनाश लावनिया ने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राजधानी भोपाल के हनुमान गंज क्षेत्र के इब्राहिम गंज क्षेत्र में रविवार, 12 जुलाई से आगामी 19 जुलाई तक एक सप्ताह का लॉकडाउन करने के आदेश जारी किये हैं।
जारी आदेश के मुताबिक, इब्रहिम गंज क्षेत्र में 12 जुलाई सुबह 5 बजे से 19 जुलाई रविवार रात्रि 10 बजे तक क्षेत्र की सीमाएं सील रहेंगी, किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी, मेडिकल आपातकाल को छोडक़र दुकानें और संस्थान बन्द रहेंगे। बेरिकेटिंग कर क्षेत्र की सीमाओं को बन्द रखा जाएगा। इब्रहिम गंज क्षेत्र की सीमाएं संबंधित एसडीएम और नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित की जाएंगी, मेडिकल आपातकाल और शव यात्रा को छोडक़र अन्य किसी भी कारण से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई नगर निगम के द्वारा की जाएगी।
कलेक्टर लवानिया ने शुक्रवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में बताया कि इस क्षेत्र में लागातर बढ़ते कोविड संक्रमण और मास्क नहीं लगाने, दो गज की दूरी के नियम का पालन नहीं करने, बिना काम के सार्वजनिक जगहों पर घूमने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे क्षेत्र की जनता को संक्रमण से बचाने के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है।
इंदौर। अन्नपूर्णा क्षेत्र के उषानगर में व्यापारी लोकेश चौपड़ा के घर हुई डकैती के मामले से पर्दा उठा नहीं था कि एक और लूट की सनसनीखेज वारदात हो गई। अब बदमाशों ने पूर्वी क्षेत्र के एक बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार परदेशीपुरा क्षेत्र की एक्सीस बैंक में आज […]
भोपाल। डीजे को लेकर भोपाल कलेक्टर (Bhopal Collector) के एक आदेश पर शनिवार को सियासी बवाल मच गया। खुद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (MLA Rameshwar Sharma) ने कलेक्टर के आदेश पर सवाल खड़े करते हुए आपत्ति जताई। उन्होंने ने कहा- ये भारत है, पाकिस्तान(Pakistan) नहीं कि हर बात की परमिशन ली जाए। कल को मंदिर […]
भोपाल ! चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान के बाद कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खादी ग्रामोद्योग द्वारा संचालित खादी एंपोरियम (Khadi Emporium) पहुँचकर खरीदारी की। उन्होंने परिवार और स्वयं के लिए खादी के वस्त्र एवं अन्य सामान खरीदा। […]
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित जे पी अस्पताल (JP Hospital) के सीनियर डॉक्टर ने अपनी पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है। यह पता चला है कि पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) और उनके समर्थकों ने डॉक्टर के साथ बदसलूकी की है। उस अस्पताल के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (P.C. Sharma) ने […]