img-fluid

शादी डाटकाम पर युवक से पहचान, होटल में मुलाकात और कर दिया बलात्कार

March 11, 2022

  • झांसा देकर जालसाज युवक ने लड़की से ठगे दो लाख रुपए भी ठगे

भोपाल। गोविंदपुरा इलाके में रहने वाली एक युवती की पहचान शादी डाट कॉम के जरिए इंदौर के एक युवक से हो गई। शादी के लिए दोनों परिवारों के बीच भी शादी की बात चलने लगी। इसी बात का फायदा उठाते हुए युवक युवती से मिलने के भोपला आया तथा एक होटल में उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। शादी की बातचीत के दौरान ही उसने युवती से करीब दो लाख रुपए भी ले लिए। पिछले दिनों ब उने शादी करने से मना कर दिया तो मामले की शिकायत थाने में कर दी गई। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय युवती गोविंदपुरा थानाक्षेत्र में रहती है तथा एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। उम्र हो जाने के कारण उसके परिजन शादी के लिए लड़के की तलाश में थे। इसी दौरान उन्होंने शादी डॉट कॉम पर इंदौर निवासी शरद पाटीदार नाम के युवक का पाटीदार का प्रोफाइल देखा।


शादी डॉट कॉम पर हुए सपंर्क के बाद युवती की फोन पर शरद से बातचीत होने लगी। इसी दौरान दोनों के परिवारों के बीच भी शादी की बातचीत होने लगी। इस दौरान शरद युवती से मिलने भोपाल आया। यहां आने के बाद वह एक होटल में रुका तथा युवती को मिलने के लिए बुलाया। युवती जब वहां पहुंची तो शरद से जल्द ही शादी करने का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद वह जब भी भोपाल आता तो युवती के साथ ज्यादती करता था। चूंकि दोनों के घरवालों के बीच शादी की बातचीत हो रही थी इसलिए शरद ने युवती से दो-ढाई लाख रुपए ले लिए। पिछले दिनों शरद के बर्ताव में अचानक बदलाव आ गया तथा उसने युवती से दूरी बनाना शुरू कर दिया तथा बात करना भी बंद कर दिया। पिछले दिनों युवती ने जब शादी के लिए दबाव डाला तो शरद ने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने कल थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

आठ साल तक युवकी अस्मत लूटी अब शादी से इनकार
ऐशबाग थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला का आठ साल तक शारीरिक शोषण करने के बाद अधेड़ ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय महिला बाग फरहत अ जा इलाके में रहती है। करीब आठ साल पहले महिला का परिचय अल्ताफ नाम के व्यक्ति से हुआ था। दोनों के जब नजदीकी संबंध हो गए तो अल्ताफ ने शादी का झांसा देते हुए महिला का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों अल्ताफ ने महिला को धोखा देते हुए किसी महिला से शादी कर ली। यह बात जब पीडि़ता को पता चली तो उसने मामले की शिकायत थाने में कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपी जहांगीराबाद इलाके में रहता है कारपेंटर का काम करता है।

Share:

  • Medical की पढ़ाई कर गायब Doctors की खतरे में Degree

    Fri Mar 11 , 2022
    मप्र मेडिकल काउंसिल ने दिया 15 दिन का वक्त भोपाल। मप्र के मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) से पढ़ाई पूरी कर बॉन्ड नियमों को धता बताकर गायब हुए 1106 से ज्यादा डॉक्टरों की डिग्री खतरे में पड़ गई है। प्रदेश के पांच सरकारी मेडिकल कॉलेजों (Government Medical Colleges) से पढ़ाई पूरी होने के बाद बॉन्ड के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved