
मुंबई। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की चुनौती पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) ने गजब का आत्मविश्वास दिखाते हुए ऐलान किया कि अगर मेरे साथ आए 40 विधायकों में से अगर एक भी विधायक चुनाव हारा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को चुनाव लडऩे की चुनौती दी थी। इसका जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि उद्धव को मंथन करना चाहिए कि उन्होंने क्या गलत किया। उन्होंने कहा कि मेरे साथ आए विधायकों की जीत की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। यदि इनमें से कोई भी हारा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
बाल ठाकरे की विरासत पर कब्जे के लिए भाजपा राज को मजबूत करेगी
भाजपा लगातार राज ठाकरे के संपर्क में है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस एक सप्ताह में तीन बार राज ठाकरे से संपर्क कर चुके हैं। भाजपा शिंदे के साथ ही राज ठाकरे को मजबूत करना चाहती है, जिसके तहत वह पूरी बाल ठाकरे की विरासत शिवसेना पर कब्जा कर सके। राज ठाकरे की पार्टी मनसे के इकलौते विधायक को भी मंत्री बनाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved