img-fluid

दोस्त ऐसा हो तो दुश्मन की क्या जरूरत, झांसे में लिया दीनार दिखाकर ठग लिया

September 16, 2020


इंदौर। कहते हैं दोस्त ऐसे हों तो दुश्मन की जरूरत नहीं पड़ती। एक युवक के साथ हुई ठगी में यह बात साबित होती है। युवक को उसी के दोस्त ने झांसे में लेकर ऐसा उलझाया कि उसकी जीवनभर की कमाई पलभर में लुट गई।
पंढरीनाथ पुलिस ने बताया कि मो. अतीक नूर पिता मो. अन्नान निवासी पिंजारा बाखल दोस्त जाबिर फारुखी निवासी जूना रिसाला के साथ पलासिया में एक दुकान पर नौकरी करता था। बाद में दोनों ने नौकरी छोड़ दी और अलग हो गए। एक दिन जाबिर ने अतीक से दोबारा संपर्क किया और कहा कि उसके पास दो दीनार हैं, जिन्हें बेचकर वे अमीर बन जाएंगे। अतीक ने ऐसा काम करने से इनकार कर दिया। बाद में जाबिर ने किसी अन्य से फोन लगावाकर अतीक को कहा कि वह गोवा से बोल रहा है, उसके पास जो दो दीनार हैं, उनकी अच्छी कीमत दिलवा सकता हूं। अतीक ने बोला कि उसके पास नहीं जाबिर के पास दीनार हैं, उससे बात करो। बाद में फोन लगाने वाले का दोबारा फोन आया और वह अतीक से कहने लगा कि उसके गुमशुदा पिता गोवा में हंै। इस पर जाबिर को लेकर अतीक गोवा गया। यहां दोनों अलग हुए तो जाबिर ने अतीक से फोन लगाकर कहा कि उसे दीनार के साथ पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस को रुपए देना होंगे। इस तरह जाकिर ने अतीक से करीब 20 लाख रुपए ऐंठ लिए। बाद में अतीक को हकीकत पता चली तो वह पुलिस के पास पहुंचा। मामले में पुलिस ने मोती तबेला के शमा उर्फ शमसुद्दीन को भी आरोपी बनाया है।  पंढरीनाथ पुलिस का कहना है कि जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे। साथ ही पुलिस दोनों को लेकर गोवा भी जाएगी और अतीक द्वारा बताई गई बातों के सबूत जुटाए जाएंगे। आरोपियों पर धारा 420, 419, 384, 507 और 34 लगाई गई हैं। एफआईआर के दौरान पुलिस ने पिंजारा बाखल को घटनास्थल माना है। बताया जा रहा है कि अतीक और जाबिर में बहुत समय से दोस्ती थी।

Share:

  • इंदौर में भी सांसें हुईं महंगी

    Wed Sep 16 , 2020
    – खपत बढ़ी, उत्पादन घटा, ऑक्सीजन तो है पर महंगे दामों पर इंदौर। कोरोना काल में जो ऑक्सीजन जिंदगी बनकर उभरी है, उसके दाम जहां आसमान पर हैं, वहीं उपलब्धता भी सामान्य नहीं रही है। सरकारी अस्पतालों के लिए तो प्रशासनिक दबाव के चलते ऑक्सीजन सिलेण्डर और लिक्विड ऑक्सीजन के टैंकर मिल जाते हैं, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved