img-fluid

झूठी न होती रणवीर सिंह की ये खबर, तो शाहरुख-आमिर और Sunny Deol को…

  • February 19, 2025

    डेस्क: रणवीर सिंह की पिछली फिल्में भले ही हिट साबित हुई हों, लेकिन इंडियन सिनेमा का लेवल-अप हो चुका है. ऐसे में अब रणवीर से भी दर्शक यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वो कब 1000 करोड़ के क्लब में अपनी फिल्मों को शामिल करेंगे. रणवीर सिंह ने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए कई दफा दर्शकों को इंप्रेस किया है. एक्टर के फैन्स अब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की अपडेट्स जानने के लिए बेककरार हैं. इसी बीच रणवीर को लेकर खबर आई कि वो भी शाहरुख खान, आमिर खान और सनी देओल की तरह अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करने जा रहे हैं. लेकिन इन खबरों पर ज्यादा चर्चा होती, उससे पहले तो ये गलत ही साबित हो गईं.

    दरअसल बीते दिनों खबर आई थी कि रणवीर सिंह इस साल खुद की प्रोडक्शन कंपनी शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इतना ही नहीं चर्चा तो ये भी थी कि वो प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च के साथ-साथ बतौर फिल्ममेकर के तौर पर भी काम करेंगे. लेकिन हर तरफ घूम रही ये खबर महज अफवाह है और पूरी तरह से झूठ है. रणवीर सिंह की टीम के एक स्पोकपर्सन ने इन खबरों पर रिएक्शन देते हुए इन्हें साफ-साफ अफवाह बताया है.


    एक्टर की टीम का कहना है कि यह खबर बिल्कुल झूठ है और अब तक इस तरह का कोई डेवलप नहीं हुआ है. वह फिलहाल शूटिंग कर रहे हैं और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर फोकस कर रहे हैं. रणवीर सिंह इन दिनों आदित्य धर के डायरेक्शन में बन रही अनटाइटल्ड एक्शन-स्पाई थ्रिलर फिल्म पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन भी नजर आएंगे.

    रणवीर न सही, लेकिन हिंदी सिनेमा के कई बड़े-बड़े सितारों का खुद का प्रोडक्शन हाउस है. शाहरुख खान सालों पहले खुद का प्रोडक्शन हाउस ओपन कर चुके हैं. साल 2002 में शाहरुख ने पत्नी गौरी खान के साथ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी. आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस का नाम नाम आमिर खान प्रोडक्शंस (AKP) है. सनी देओल और सलमान खान भी इस रेस में पीछे नहीं है. सनी देओल के प्रोडक्शन हाउस का नाम विजेयता फ़िल्म्स प्राइवेट लिमिटेड है. वहीं सलमान के प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘सलमान खान फ़िल्म्स’ (SKF) है.

    Share:

    यूएन में भारत ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, बताया आतंक का गढ़

    Wed Feb 19 , 2025
    न्यूयॉर्क. भारत (India) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में कहा कि वह पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित आतंकवाद का शिकार रहा है। पाकिस्तान की धरती से चलने वाले जैश-ए-मोहम्मद (JEM) जैसे आतंकी संगठनों ने भारत में कई आतंकी हमले किए हैं। भारत के स्थायी प्रतिनिधि (अंबेसडर) परवथानेनी हरीश ने पाकिस्तान को आतंकवाद का वैश्विक केंद्र बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved