जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक (WHO) टेड्रोस अधानोम (Tedros Adhanom) ने कहा है कि अगर हम असमानता को हरा दें तो कोरोना महामारी भी हार जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘हम कोरोना के तीसरे साल में प्रवेश कर रहे हैं और कोई भी देश इस महामारी से अछूता (untouched by the pandemic) नहीं है। हमारे पास कई ऐसे हथियार और उपकरण हैं, जिससे हम इससे बचाव और इसका सामना कर सकते हैं। अगर हम असमानता को हरा दें तो मुझे विश्वास है कि हम इस बीमारी को हरा सकते हैं।’ मुझे विश्वास है कि यह इस महामारी का अंतिम साल है लेकिन तब जब हम एक साथ हैं।
अधानोम ने कहा कि कोरोना ने ना केवल लोगों के स्वास्थ्य की चिंता बढ़ाई है बल्कि कई लोगों का रूटीन वैक्सीनेशन, फैमिली प्लानिंग भी इससे प्रभावित हुई है। इससे संक्रामक और गैर संक्रामक बीमारियों का इलाज भी प्रभावित हुआ है।
उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन लॉन्च की है। अगर इस वैक्सीन को पूरे विश्व में इस्तेमाल किया गया तो इससे हर साल हजारों जिंदगियां बच जाएंगी। एजेंसी/हिस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved