img-fluid

माता लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्‍न तो शुक्रवार की रात को करें ये उपाय, बरसेगी कृपा

June 30, 2022

नई दिल्‍ली। शास्त्रों में कहा गया है कि अर्थागमों नित्यम, रोगता च, प्रियम च भार्या प्रियवादिनी च, वयस्क पुत्रो, अर्थकारी च विद्या, षठ जीव लोकस्य सुखामि राजन. जिस घर में प्रतिदिन धन का आगमन होता है. वह इंसान कभी दुखी नहीं रहता है. उसका परिवार सदैव भौतिक सुख सुविधा संपन्न जीवन व्यतीत करता है. विद्या हमेशा ऐसी होनी चाहिए जो धन कमाने के काम आ सके, अर्थात माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा के बगैर मानव जीवन में सुख की कल्पना करना व्यर्थ है. अपनी समस्त आर्थिक परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए शुक्रवार की रात को ये उपाय (Shukrawar Night Upay) करें.

शुक्रवार को अपनाएं ये उपाय (Shukrawar Night Upay)
जीवन में आ रही सभी आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए शुक्रवार की रात को Shukrawar Night) अष्ट लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए.

शुक्रवार की रात Shukrawar Night) में लाल कपड़े पर श्री यंत्र और अष्ट लक्ष्मी की तस्वीर को स्थापित करके उस की विधिवत पूजा करें. इससे आप के कारोबार में वृद्धि होगी और आर्थिक संकट दूर होगा.



धन की देवी माता लक्ष्मी (Maa Laxmi) को प्रसन्न करने के लिए भगवान विष्णु का भी पूजन करना चाहिए. शुक्रवार की रात को दक्षिणावर्ती शंख में जल भर के भगवान विष्णु का जलाभिषेक करें. ऐसा करने पर घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाएगा और आपकी समस्याओं का समाधान होगा.

हिंदू धर्म में अष्टगंध का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि अगर आप अष्टगंध से माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) और श्री यंत्र (Shri Yntra) पर तिलक लगाएं तो आपके जीवन की कठिनाइयों समाप्त हो जाएंगी. आप को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.

सच्चे मन से शुक्रवार की रात Shukrawar Night) को नीचे लिखे मंत्र का जाप 108 बार करें. माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा. इससे आपकी सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.

मंत्र: ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच या सत्‍यता की पुष्टि नहीं करते हैं. इन्‍हें अपाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

  • नई शोध : मंगल पर जीवन तलाशने खोदने होंगे गहरे गड्ढे

    Thu Jun 30 , 2022
    वाशिंगटन। मंगल ग्रह पर वैज्ञानिकों द्वारा जीवन तलाशने की कोशिश जारी है। मंगल ग्रह पर हालात अभी पृथ्वी की तरह जीवन की अनुकूलता नहीं हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है कि यहां जीवन किसी भी रूप में हो ही नहीं सकता है या नहीं ही रहा होगा वास्तव में वैज्ञानिक जितनी भी ज्यादा गहराई से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved