
महिदपुर रोड। ग्राम झुटावद में सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जे से मुक्त करा दिया है। अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत गाँव के लोगों ने अधिकारियों से की थी जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की। ग्राम की 1200 वर्ग फीट की शासकीय जमीन पर गांव के कमलसिंह नागूसिंह ने अवैध कब्जा कर रखा था। कमल सिंह के शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत ग्रामीण लगातार कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग तहसील प्रशासन से कर रहे थे। शनिवार को नायब तहसीलदार जितेन्द्र चौरसिया ने राजस्व कर्मियों के साथ अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा कर जमीन को कब्जा मुक्त कराते हुए ग्राम पंचायत की सुपुर्दगी में दे दिया। नायब तहसीलदार चौरसिया ने कहा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved