img-fluid

आयात के स्थान पर कोई दूसरा विकल्प तलाशे वाहन कलपुर्जा उद्योग: नितिन गडकरी

September 05, 2020

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए) के वार्षिक सत्र को शनिवार को संबोधित करते हुए कहा कि वाहन एवं कलपुर्जा उद्योग को आयात के स्थान पर कोई स्थानीय विकल्प तैयार करना चाहिए।

गडकरी ने कहा कि सरकार ने भारतीय कंपनियों द्वारा निर्यात को प्रोत्साहन के लिए कई कदम उठाए हैं। कलपुर्जा उद्योग पास एमएसएमई की परिभाषा में बदलाव जैसे उपायों का लाभ लेने का अवसर है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे आग्रह करूंगा कि आयात को प्रोत्साहन नहीं दें। इसका विकल्प ढूंढने का प्रयास करें।

गडकरी ने कहा कि प्रारंभिक दिनों में हो सकता है कि मुनाफा कम हो लेकिन हमें यह आशा है कि आप उस पर 100 प्रतिशत खरे उतरेंगे। उन्होंने कलपुर्जा क्षेत्र से कहा कि वे उत्पादन, प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता में सुधार करें और देश के लागत की दृष्टि से प्रतिस्पर्धी क्षमबल का लाभ उठाएं।

उन्होंने कहा कि इससे वे वैश्विक क्षेत्र में ताकत बन सकेंगे और देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में अधिक योगदान दे सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के पास सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्रालय का भी प्रभार है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • गैस एजेंसी संचालक कर रहे मनमानी, ठगा रहे ग्राहक

    Sat Sep 5 , 2020
    उज्जैन। फ्रीगंज में स्थित भारत गैस की एक एजेंसी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर हो गई थी। उक्त एजेंसी पर जितने कनेक्शन थे,उनमें कहीं न कहीं गड़बड़ी के आरोप लगे और शिकायतें माधवनगर थाने में तथा फूड कंट्रोलर के यहां होती रही। एक बार फिर नए मामले सामने आ रहे हैं। उक्त एजेंसी अब मक्सी मार्ग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved