img-fluid

इमरान की बहन उज्मा को जेल के अंदर बुलाया गया, पूरे पाकिस्तान से रावलपिंडी पहुंचे हैं समर्थक

December 02, 2025

रावलपिंडी। पाकिस्तान में इस वक्त इमरान खान की सेहत को लेकर जबरदस्त अफरा-तफरी मची हुई है। अडियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मंगलवार को उनकी बहन उज्मा खान को मिलने की इजाजत मिल गई। अडियाला जेल के बाहर मचे भारी बवाल के बीच उज्मा खान को जेल के अंदर बुलाया गया। इमरान की दूसरी बहनें भी सुबह 11:30 बजे अडियाला जेल के बाहर पहुंच गई थीं और भाई से मिलने का इंतजार कर रही थीं, लेकिन इमरान खान के लाखों समर्थकों को जेल के करीब फटकने भी नहीं दिया गया।

जनरल आसिम मुनीर की आर्मी और शहबाज शरीफ की पुलिस ने रावलपिंडी को छावनी बना दिया है। अडियाला जेल तक जाने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए गए। हर रास्ते पर फोर्स तैनात है, सड़कों पर कंटेनर और ट्रक खड़े कर दिए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर इमरान समर्थकों की तलाशी ली जा रही है। रावलपिंडी में धारा 144 लगा दी गई है और प्रदर्शनकारियों को ‘शूट एट साइट’ का ऑर्डर तक जारी कर दिया गया है। पेशावर में भी हंगामा करने वालों को गोली मारने का फरमान जारी हुआ है। इसके बावजूद PTI कार्यकर्ता पीछे नहीं हटे और अडियाला जेल के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन हुआ।


इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर भी सैकड़ों समर्थक जमा हो गए। इमरान के समर्थक अपने नेता की रिहाई और ‘आजादी’ को लेकर नारे लगा रहे थे। समर्थक कह रहे थे, ‘इमरान खान को रिहा करो, शर्म करो, हया करो। हम लेकर रहेंगे आजादी, है हक हमारा आजादी, तुम कैसे न दोगे आजादी, हम छीन के लेंगे आजादी, तेरा बाप भी देगा आजादी, जरा ऊंचा बोलो आजादी!’ समर्थकों पर आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान महिलाओं को बालों से पकड़कर घसीटा गया, युवाओं को बुरी तरह पीटा गया। जगह-जगह धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई।

हालांकि पुलिस की लाठियां और गोलियां भी इमरान खान के समर्थकों को रोक नहीं पाईं। पेशावर, फैसलाबाद, कराची, क्वेटा समेत पूरे पाकिस्तान से लोग रावलपिंडी के लिए रवाना हुए थे। इनमें महिलाओं की तादाद भी बहुत थी। एक महिला कार्यकर्ता ने कहा, ‘पिछले एक महीने से इमरान खान को परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा। करोड़ों लोगों का वोट बैंक है उनका। सब परेशान हैं। हमारा फर्ज है कि उनकी बहनों के साथ खड़े हों और इस जुल्म की निंदा करें। दुनिया का कोई कानून ये इजाजत नहीं देता कि बिना वजह कैद नेता को परिवार से न मिलने दिया जाए।’

Share:

  • अयोध्या में अब 52 एकड़ में बनेगा विश्वस्तरीय 'मंदिर संग्रहालय', UP सरकार और टाटा संस के बीच MOU

    Tue Dec 2 , 2025
    अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Goverment) ने अयोध्या (Ayodhya) को एक वैश्विक सांस्कृतिक (Global Cultural) और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल (State Cabinet) की बैठक में ‘टाटा संस’ (Tata Sons) के सहयोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved