भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में 431 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 17,632 हुई, अब तक 653 लोगों की मौत

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट देश में सबसे कम और संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 76 फीसदी से अधिक होने के बाद भी यहां नये मामलों में कमी नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 431 नये मामले सामने आए हैं, जबकि नौ लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में तीसरी बार एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 400 के पार पहुंचा है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 17 हजार 653 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 653 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार को प्रदेशभर में 12,255 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 431 रिपोर्ट पॉजिटिव और 11,824 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि 151 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 16,201 से बढ़कर 17,632 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 5260, भोपाल 3502, उज्जैन 887, मुरैना 945, ग्वालियर 906, नीमच 496, जबलपुर 542, सागर 446, बुरहानपुर 428, खंडवा 402, खरगौन 375, भिण्ड 341, देवास 258, धार 196, रतलाम 222, मंदसौर 186, बड़वानी 187, रायसेन 117, राजगढ़ 121, श्योपुर 102, बैतूल 104, शाजापुर 108, छिंदवाड़ा 75, रीवा 85, टीकमगढ़ 112, छतरपुर 69, विदिशा 92, पन्ना 58, दमोह 57, शिवपुरी 148, अशोकनगर 63, दतिया 63, हरदा 76, सतना 49, होशंगाबाद 52, बालाघाट 51, नरसिंहपुर 36, डिंडौरी 31, अनूपपुर 31, कटनी 30, गुना 32, शहडोल 30, सीहोर 47, झाबुआ 45, सीधी 31, सिंगरौली 31, आगरमालवा 27, सिवनी 20. निवाड़ी 12, उमरिया 25, अलीराजपुर 16 और मंडला 07 मरीज शामिल हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में रविवार को कोरोना से नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में चार इंदौर, तीन भोपाल, एक शिवपुरी और एक हरदा का निवासी है। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 644 से बढ़कर 653 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 265, भोपाल 121, उज्जैन 71, बुरहानपुर 23, खंडवा 17, जबलपुर 14, खरगौन 15, ग्वालियर 03, धार 08, मंदसौर 09, नीमच 08, सागर 22, देवास 10, रायसेन 05, होशंगाबाद 04, सतना 02, आगरमालवा 02, झाबुआ 01, अशोकनगर 01, शाजापुर 03, दतिया 01, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 02, उमरिया 01, रतलाम 06, बड़वानी 03 मुरैना 05, राजगढ़ 07, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 05, रीवा 01, गुना 02, हरदा 04, कटनी 03, सीधी 01, शिवपुरी 01, अलीराजपुर 01 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन में राहत की खबर यह बताई गई है कि राज्य में अब तक 12,876 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं और वे स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 4103 हैं।

Share:

Next Post

अमिताभ बच्चन की तबीयत सामान्य

Mon Jul 13 , 2020
मुम्बई। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मुम्बई के नानावटी अस्पताल में भर्ती होने के बाद इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की हालत पहले से बेहतर और सामान्य बताई जा रही है। अस्पताल के सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन की उम्र और उनके कमजोर फेफड़ों की स्थिति और […]