रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa, MP) में एक मां ने अपने ही ढाई महीने के बेटे को मौत (Death to Son) के घाट उतार दिया। पत्नी को अपने पति पर दूसरी औरत से संबंध (Relationship with Woman) होने का शक था जिसमें दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद पत्नी बहुत गुस्से में थी। उसी दौरान उसका ढाई महीना का मासूम बच्चा रोने लगा। जिसे चुप कराने के बजाय पत्नी ने उसका मूंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पूरी घटना रीवा जिले के मनगंवा थाना क्षेत्र की है जहां 6 जनवरी 2023 को एक मां ने अपने ढाई महीने के मासूम बच्चे का मूंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की बात महिला सबसे छुपाती रही और बच्चे की मौत बीमारी से होना बताती रही। लेकिन बच्चे के पिता को इस बात का शक था की बच्चे की हत्या कर दी गई जिसको लेकर वो पुलिस के चक्कर लगाता रहा। बच्चे के पिता प्रकाश गुप्ता के मोबाइल पर उसकी पत्नी ने इस हत्या को लेकर बताया था। मोबाइल की आडियो रिकार्डिंग क्लिप जिसमें ढाई माह के बच्चे मृतक लक्ष्य उर्फ धैर्य गुप्ता की मौत के बारे में मां प्रिया गुप्ता और पिता प्रकाश गुप्ता के बीच बातचीत की गई, पुलिस ने बातचीत की रिकॉर्डिंग हासिल की। पति पत्नी के बीच हुई मोबाइल फोन की बातचीत की जांच एफएसएल भोपाल से कराई गई।
आडियो क्लिप रिकार्डिंग और पीएम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की मां से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने बताया की आरोपी महिला को अपने पति पर शक था की उसका किसी दूसरी महिला से संबंध है। इसी को लेकर उसका घटना वाले दिन अपने पति से फोन पर विवाद हुआ। उस दिन महिला काफी गुस्से में थी, उसका बच्चा उसके साथ मेरे कमरे में था।
सुबह 04.00 बजे बच्चा जग गया था, गुस्से में उसने उसे दूध पिलाया जिसके बाद उसने उल्टी कर दी और रोने लगा। उस दिन महिला काफी गुस्से में थी। ऐसे में उसने बच्चे को चुप कराने के बजाय बच्चे का मूंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसने बच्चे को पलंग में लिटाकर कम्बल से ढक दिा, और बच्चे की मौत बीमारी से होने की कहानी सब को बताई लेकिन पति को उस पर शक था। पुलिस ने महिला का बयान लेने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved