
आष्टा। मध्यप्रदेश की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह जिन्होंने गोंड रानी कमलापति जो कि एक महान समाजसेवी थी उनका अपमान किया है द्य कांग्रेस की समाज में फूट डालने वाली और वनवासियों का अपमान करने वाली इस मानसिकता का भाजपा विरोध करती है। आज भाजपा के निर्देश पर विरोध स्वरूप दोपहर 2 बजे कॉलोनी चौराह आष्टा पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन कर आदिवासी विरोधी मानसिकता रखने वाले कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का पुतला जलाया गया। पुतले को आग के हवाले उपस्तिथ महिला नेत्रियों ने किया। इस अवसर पर पूर्ण कालिक विस्तारक लक्ष्मणसिंह,जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, नपा में विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा,सतीश सोनानिया,कैलाश बगाना,देवकरण पहलवान,तारा कटारिया,धनरूपमल जैन,कालू भट्ट,सहित अन्य नेताओं ने संबोधित कर गोविंद सिंह के बयान की निंदा करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की।
इस अवसर पर महिला नेत्री संध्या बजाज,तारा कटारिया,भगवती सोनी ने कांग्रेस नेता गोविंदसिंह के पुतले को आग के हवाले किया। नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा की जनजातीय समाज के योद्धाओं का बलिदान अविस्मरणीय है। कांग्रेस उनका अपमान कर रही है। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और दुर्भावना से ग्रसित है, गोविंद सिंह को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। कृपालसिंह ठाकुर,मनोहर भोजवानी,कमल ताम्रकार,दीपक मारुति,नीलेश खंडेलवाल,विशाल चौरसिया,मनीष धारवा,जुगल मालवीय,संजय कुशवाह,जितेंद्र बागवान,पवन वर्मा,तेजसिंह राठौर,कल्लु मुकाती,हरेंद्र ठाकुर,सुरेश परमार,अंतिम बनवट,सुरेश जैन,राधेश्याम अलेरिया,ऋषि विश्वकर्मा,शुभम सोनी,बसन्त पाठक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved