आचंलिक

कांग्रेस जिला बलवीर तोमर से अहम मुददों पर हुई सीधी बातचीत

  • विधानसभा 2023 : जीत की जमीन तैयार करने में जुटी कांग्रेस

सीहोर, कपिल सूर्यवंशी
विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो चले हैं और चुनावी बिसात बिछाने में लग गए हैं। दावेदार भी गांव शहरों में भाग रहे हैं लेकिन जनता का मन कौन पड सका। यह किसको ताज पहनाएंगी आने वाला वक्त ही बताएंगा। जिले में सत्तारूढ भाजपा मजबूत है लेकिन पंचायत चुनावों में मिली सफलता से कांग्रेस मनोबल बढा है वहीं आला नेताओं की सभा और दौरों के चलते कांग्रेस पदाधिकारियों और जमीनी कार्यकर्ताओं का उत्साह अब लगातार बढता ही जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव और जिले में कांग्रेस की गतिवितियों को लेकर सीहोर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलवीर तोमर कहते हैं कि यह बात सही है कि पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन इस बार कांग्रेस बेहतर स्थिति में है। तोमर कहते हैं कि बस्तियों वार्ड स्तर पर कांग्रेस संगठन मजबूत पकड़ बना रहा है। जमीन से जुडे कार्यकर्ताओं को पार्टी सक्रिय कर रही है। मण्डलम, सेक्टर और वार्ड स्तर तक ही टीम तैयार की जा रही हैं जो आगामी चुनावों में मजबूती से काम करेंगी।

पारंपरिक वोट कांग्रेस के साथ
तोमर कहते हैं कि दलित और मुस्लिम वर्ग कांग्रेस का पारंपरिक वोट रहा है। कांग्रेस ने हमेशा निचले तबकों के उत्थान के प्रयास किए और उनके अधिकारों की लडाई लडी। जबकि भाजपा सा प्रदायिक राजनीति करती है। दलित-मुस्लिम वर्ग भाजपा के बहकावे में आने वाला नहीं वह कांग्रेस के साथ है। चुनाव में उसे ही वोट करेगा और हमारी जीत का आधार बनेगा। ओलावृष्टि, बारिश और आंधी से फसलों को नुकसान हुआ किसानों की आवाज कांग्रेस ने उठाई लेकिन भाजपा ने कांग्रेस की आवाज दबाने का प्रयास किया। किसान कांग्रेस के साथ हैं। वह भी जान चुके हैं कि उनके साथ हमेशा कौन खड़ा रहता है।


दो सीट जीतेंगे, दो पर मुकाबला
विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व काफी गंभीर है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कुछ ही दिनों के अंतराल में सीहोर और आष्टा में बड़ी सभाए कर चुके हैं वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह लगातार दौरे कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखते हैं। अप्रैल 19 को दिग्विजय सिंह सीहोर प्रवास पर हैं जहां वह मंडलम, सेक्टर पदाधिकारियें की बैठक लेंगे। तोमर कहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की चार सीट में से दो सीट कांग्रेस सीट रही है वहीं दो सीटों पर मुकाबला है। बूथ स्तर तक तैयारी की जा रही है।

जिन्होंने काम नहीं किया उन्हें मौका नहीं
जिले में ब्लाक अध्यक्षों को लेकर काफी गुटबाजी सामने आई इसको लेकर बलवीर तोमर कहते हैं कि ब्लाक नियुक्तियों में बाहरीय नेताओं ने हस्तक्षेप किया। संगठन के साफ निर्देश थे कि जिन्होंने ज्यादा से ज्यादा सदस्यता की है उन्हें पहले मौके दिए जाए। इसे आधार बनाकर नियुक्तियां की गई। जिन्होंने काम नहीं किया उन्हें मौका नहीं दिया जाएगा। बाहरीय नेता जिले यहां हस्तक्षेप कर रहे हैं यह संदेश भी आला नेताओं तक पहुंचा दिया गया। कांग्रेस में फैली गुटबाजी को लेकर तोमर कहते हैं कि हर दल में गुटबाजी होती है। हमारे यहां मन भिन्नता है मन भिन्नता नहीं, सभी कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। किसी को पद मिलता है किसी को नहीं मिलता, समंवय बना कर काम कर रहे हैं।

Share:

Next Post

ठेकेदार की मनमानी, चार गलियों से निकलने वाले रास्ते को खोदकर बनाई खाई, लोग परेशान

Mon Apr 17 , 2023
विदिशा। गल्ला मंडी क्षेत्र में हो रहे नाले के निर्माण को लेकर लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया लोगों का कहना है कि ठेकेदार अपनी मनमानी देखने को मिल रही है ठेकेदार ने चार गलियों से निकलने वाले रास्ते को खुद कर खाई का रूप बना दिया है जिससे वहां के रहवासियों को आने […]