
इंदौर (Indore)। पिछले दिनों मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat) द्वारा दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को कोरोना बताए जाने के मामले में दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है। वे आज भोपाल से बदनावर (Bhopal to Badnawar) जाते समय कुछ देर के लिए इंदौर रुके थे। उन्होंने कहा कि तुलसी सिलावट से यह पता करना चाहिए कि वह कुछ काम तो करते नहीं है, लेकिन इतनी संपत्ति उनके पास कहां से आ गई? उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो वे इस संपत्ति की जांच कराएंगे। दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बीएलए l और 2 के काम को समझें और ध्यान से इसका भौतिक परीक्षण करें। ताकि चुनाव में भाजपा फर्जी वोटिंग नहीं करा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved