बड़ी खबर

पिछले 24 घंटे में कोविड के 226 नए मामले सामने आए भारत में


नई दिल्ली । भारत में (In India) पिछले 24 घंटों में (In the Last 24 Hours) कोविड के 226 नए मामले (226 New Cases of Kovid) सामने आए (Were Reported) । शुक्रवार को आए 243 मामलों की तुलना में मामूली कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।


वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 3,653 है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.01 प्रतिशत है। साप्ताहिक और दैनिक सकारात्मकता दर क्रमश: 0.15 प्रतिशत और 0.12 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 179 रोगियों के ठीक होने से इनकी कुल संख्या 4,41,44,029 हो गई है। साथ ही इसी अवधि में देश भर में 1,87,983 परीक्षण किए गए। पिछले 24 घंटों में दिए गए 91,732 टीकों के साथ भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह तक 220.10 करोड़ से अधिक हो गया।

Share:

Next Post

वर्ष 2022 में पश्चिम रेलवे की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का लेखा-जोखा

Sat Dec 31 , 2022
नई दिल्ली: पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं और बेहतर सुरक्षा व्‍यवस्‍था (security system) के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) गांधीनगर केपिटल-मुंबई सेंट्रल के बीच शुरू की गई सूरत, उधना, सोमनाथ, साबरमती, न्यू भुज और अहमदाबाद स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य तेजी से चल रहा है. 513 किमी से अधिक नई लाइनों, […]