
जेनेवा । स्विट्जरलैंड (Switzerland) में बुर्के पर बैन (Burqa ban) को लेकर चल रही बहस आखिरकार रविवार को खत्म हो गई और स्विस मतदाताओं (Swiss voters) ने अपने मत देकर यह फैसला कर दिया कि देश में अब सार्वजनिक जगहों पर बुर्का या नकाब नहीं पहन सकेंगे।
दरअसल, बुर्का सार्वजनिक स्थानों पर पहनने की छूट होनी चाहिए या नहीं, इस बात का फैसला करने के लिए जनमत संग्रह का सहारा लिया गया। जिसपर स्विट्जरलैंड की जनता ने सात मार्च को मतदान किया। इसके साथ ही देश के प्रत्यक्ष लोकतांत्रिक प्रक्रिया में कुछ बदलावों को लेकर भी जनता की राय मांगी गई। इन सब मुद्दों पर जनमत संग्रह के दौरान मतदान (Vote) हुआ।
जनमत संग्रह में सार्वजनिक स्थानों (Public Places) पर बुर्के पर बैन के लिए लोगों ने मतदान किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक के परिणामों के आधार पर 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने बैन (Ban) के पक्ष में मतदान किया। 1,426,992 मतदाता प्रतिबंध के पक्ष में थे, जबकि 1,359,621 मतदान के खिलाफ थे।प्रतिबंध का मतलब यह होगा कि कोई भी पूरी तरह से सार्वजनिक रूप से अपना चेहरा नहीं ढंक सकता है, चाहे दुकानों में या खुले ग्रामीण इलाकों में। लेकिन कुछ अपवाद भी होंगे, जिनमें पूजा स्थल, या स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों से शामिल होंगे।
यूरोप के भीतर, स्विट्जरलैंड के पड़ोसियों फ्रांस (France) और ऑस्ट्रिया (Austria) ने बेल्जियम (Belgium), बुल्गारिया (Bulgaria) और डेनमार्क (Denmark) के रूप में पूर्ण चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कई अन्य यूरोपीय (European) देशों में विशेष संदर्भों के लिए प्रतिबंध है, जैसे कि स्कूलों और विश्वविद्यालयों में। स्विस सरकार और संसद ने देशव्यापी प्रतिबंध का विरोध किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved