img-fluid

Jio के इस प्‍लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलता है 1.5 जीबी डाटा, जानें कीमत व वैधता

April 09, 2022

नई दिल्‍ली। Reliance Jio जल्द ही अपनी 5G सर्विसेज भारत में लॉन्च करने वाली है। इंटरनेट डेटा के मामले में कंपनी के प्लान्स काफी पॉपुलर हैं जो काफी किफायती हैं। यह शॉर्ट टर्म वैलिडिटी और लॉन्ग टर्म वैलिडिटी प्लान्स में कई तरह के डेटा ऑप्शंस पेश करती है। जियो का एक प्लान ऐसा है जो आपको डेली डेटा बेनिफिट में 1.5 जीबी तक हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा देता है। इसकी प्लान की खास बात ये है कि यह अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देता है जो लगभग तीन महीने की अवधि तक मान्य रहते हैं। आइए, इस प्लान के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।


Reliance Jio Rs 666 Recharge Plan:
रिलायंस जियो का 666 रुपये का प्लान एक बेहतरीन प्रीपेड प्लान है जो अनलिमिटिड कॉलिंग सुविधा के साथ आता है। इसमें आपको लोकल के साथ साथ एसटीडी कॉल्स भी अनलिमिटिड मिलती हैं। यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। हर दिन इसमें आपको 1.5GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है। प्लान में आपको कुल 126GB डेटा मिलता है। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाती है। इसके अलावा इस प्लान के साथ रोजाना 100 SMS भी आपको मिलते हैं।

जियो का 666 रुपये का प्रीपेड प्लान (Jio Rs 666 prepaid plan) आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी देता है। JioTV पर कई तरह के टीवी प्रोग्राम का आनंद लिया जा सकता है। साथ ही यह आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी देता है जिससे आप फिल्में भी अपने मोबाइल पर देख पाएंगे। JioSecurity ऐप के माध्यम से आप अपने महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। JioCloud ऐप को आपको स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध करवाता है जो कम इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में काफी उपयोगी हो सकता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो डेली डेटा बेनिफिट के साथ लम्बी वैलिडिटी का प्लान चाहते हैं।

Share:

  • Jet Airways से उड़ान भरने का इंतजार अब होगा खत्म, CEO ने बताया कब शुरू होंगी उड़ानें

    Sat Apr 9 , 2022
    नई दिल्ली। करीब तीन साल बाद एक बार फिर जेट एयरवेज एयरलाइन आसमान में उड़ने को तैयार है। एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी संजीव कपूर के मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही तक परिचालन शुरू करने की उम्मीद है। संजीव कपूर ने मिंट को दिए इंटरव्यू में जेट एयरवेज की उड़ान को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved