img-fluid

फिर बढ़ी BPCL में बोली की आखिरी तारीख, जानिए क्या है नई तारीख

July 31, 2020

नई दिल्ली. सरकार फंड जुटाने के लिए सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्‍सेदारी बेच रही है. लेकिन कोरोना वायरस के कारण हिस्सेदारी बेचने में सरकार को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण सरकार ने देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. के लिए बोली लगाने की अंतिम तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है. इस बार सरकार ने तारिख को दो महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दिया है.

यह तीसरा मौका है जब सरकार ने बीपीसीएल की बोली लगाने की तारीख को आगे बढ़ाया है. डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्विटर में कहा है कि कोरोना वायरस के चलते सरकार ने EOI के सब्मिट करने की तारीख को 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल नवंबर में सरकार को बीपीसीएल में अपनी समूची 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की अनुमति दी थी. हालांकि, बीपीसीएल के लिए ईओआई या बोलियां सात मार्च को ही मांगी गई.

पहले ईओआई जमा कराने की तारीख दो मई थी, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण 31 मार्च को इसे बढ़ाकर 13 जून किया गया. ताकि ज्यादा से ज्यादा बोलियां बुलाई जा सकें. 26 मई को इसे बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया. अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है. (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

  • चीन के साथ अग्रिम सैन्य तैनाती हटाने का काम अभी अधूरा : विदेश मंत्रालय

    Fri Jul 31 , 2020
    नई दिल्ली । विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अग्रिम सैन्य टुकड़ियों को हटाने के काम में कुछ प्रगति हुई है लेकिन यह काम अभी पूरी तरह नहीं हो पाया है। इसके मद्देनजर दोनों देशों के सैन्य अधिकारी शीघ्र ही बैठक करेंगे ताकि आगे कदम उठाए जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved