इंदौर। भारत और अफगानिस्तान (India and Afghanistan) के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (Second match of T-20 series) इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium of Indore) में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन बनाए।।
गुलबदीन नाइब ने 35 बॉल पर 57 रन की पारी खेली। जबकि नजीबुल्लाह जादरान ने 23 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटके। जबकि अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले। शिवम दुबे को एक सफलता मिली। भारत ने पहले मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। अब टीम इंडिया की नजरें दूसरे मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने पर हैं। इंदौर में टीम इंडिया इसी कोशिश में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved