
नई दिल्ली । इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS ) 5 मैच की टी20 सीरीज(T20 series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज ब्रिसबेन(Brisbane) के गाबा मैदान (Gabba ground)पर खेला जाना है। सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया की नजरें जीत की हैट्रिक के साथ मेजबानों को सीरीज में 3-1 से धूल चटाने पर होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया 1-0 की बढ़त बनाने के बावजूद यह सीरीज तो नहीं जीत पाएगा, मगर उनके पास बराबरी करने का मौका है। बता दें, सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था, जिसके बाद दूसरे टी20 में कंगारुओं ने जीत दर्ज की थी। 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत ने शानदार कमबैक किया और अगले दो टी20 में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए सीरीज में बढ़त बनाई। आईए एक नजर India vs Australia 5वें टी20 की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं-
India vs Australia पिच रिपोर्ट 5वां टी20
गाबा की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। यह एक हाई स्कोरिंग मैदान है, लेकिन तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी गति और उछाल का आनंद मिलता है। एक बार जब बल्लेबाज शुरुआती टेस्ट पास कर लेते हैं, तो आमतौर पर स्थिति बेहतर हो जाती है। गाबा में पहले बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिली है। 180 से अधिक रन का स्कोर एक सुरक्षित स्कोर हो सकता है।
ब्रिसबेन गाबा स्टेडियम T20I रिकॉर्ड और आंकड़े
मैच- 11
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 8 (72.73%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 3 (27.27%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 4 (36.36%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 7 (63.64%)
हाईएस्ट स्कोर- 209/3
लोएस्ट स्कोर- 114
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 161/4
प्रति विकेट औसत रन- 23.45
प्रति ओवर औसत रन- 8.33
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 160
IND vs AUS हेड टू हेड
भारत का रिकॉर्ड T20I क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 36 मैचों में से 22 में जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच जीते हैं। दो मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved