• img-fluid

    Ind vs Eng: बुमराह का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, शमी के नाम दर्ज हुआ ये रिकार्ड

  • July 13, 2022

    ओवल। केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले (Ind vs Eng, 1st ODI) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड (England) को सिर्फ 110 के स्कोर पर ढेर कर दिया। यह इंग्लिश टीम का भारत के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर बन गया है। बुमराह ने अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन करते हुए छह विकेट अपने नाम किए। मो. शमी ने भी अपने नाम एक रिकार्ड दर्ज हुआ है।


    बुमराह ने 7.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 19 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कारसे और डेविड विली को पवेलियन की राह दिखाई। इस बीच उन्होंने तीन मेडेन ओवर भी किए। बुमराह ने अपने वनडे करियर में सिर्फ दूसरी बार फाइव विकेट हॉल पूरा किया है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ (5/27) किया था।

    बुमराह (6/19) ने भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में किसी गेंदबाज द्वारा तीसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन दर्ज किया है। स्टुअर्ट बिन्नी इस प्रारूप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन (6/4) वाले भारतीय हैं। वहीं अनिल कुंबले (6/12) इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। बुमराह के बाद आशीष नेहरा (6/23) और कुलदीप यादव (6/25) वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।

    वनडे प्रारूप में इंग्लैंड की धरती पर बुमराह विश्व के चौथे सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें इंग्लैंड की जमीं पर पाकिस्तान के वकार यूनुस (7/36 बनाम इंग्लैंड, लीड्स 2001), वेस्टइंडीज के विंस्टन डेविस (7/51 बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स 1983) और ऑस्ट्रेलिया के गैरी गिल्मर (6/14 बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1975) उनसे बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।

    वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने शमी
    इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 150 विकेट पूरे किए हैं और वह सबसे कम मैचों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर उनके वनडे करियर का 150वां शिकार बने।

    अपना 80वां वनडे खेलते हुए शमी ने अपने 150 विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने अजीत अगरकर के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 97 वनडे लिए थे। अगर विश्व क्रिकेट की बात करें तो शमी, राशिद खान के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में मिचेल स्टार्क (77 मैच) और सकलैन मुश्ताक (78 मैच) हैं।

    मोहम्मद शमी ने अपने 150 विकेटों को पूरा करने के लिए 4,071 गेंदों का सहारा लिया। वह पांचवे सबसे कम गेंदों में यह आंकड़े तक पहुंचने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने 3,857 गेंदों में यह आंकड़ा छूआ था और सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं श्रीलंका के अजंता मेंडिस (4,029), पाकिस्तान के मुश्ताक (4,035) और अफगानिस्तान के राशिद खान (4,040) इस सूची में शमी से ऊपर हैं।

    शमी ने सात ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 31 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अब वनडे करियर में 25.32 की औसत और 5.61 की इकॉनमी रेट से 151 विकेट हो गए हैं। शमी 150 वनडे विकेट वाले भारत के 14वें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में रविचंद्रन अश्विन (151) की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ शमी ने 12 मैचों में अब तक 20 विकेट ले लिए हैं।

    Share:

    वैश्विक दबाव में डॉलर के मुकाबले 83 रुपये तक गिर सकती है भारतीय मुद्रा

    Wed Jul 13 , 2022
    नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया (rupee against dollar) लगातार लुढ़क रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) की कोशिशों के बावजूद डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में हर सप्ताह नई गिरावट (new fall every week) नजर आ रही है। गिरावट के इस दबाव की वजह से जहां आयातित वस्तुओं की कीमत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved