डेस्क। भारत (India) बनाम इंग्लैंड (England) टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज अब से कुछ ही घंटे बाद यानी 20 जून से हो जाएगा। पहला मैच शुरू होने में अब कुछ ही वक्त है, लेकिन इससे पहले भारतीय कैंप से एक ऐसी खबर आई, जिसने भारतीय फैंस को डरा दिया। पता चला कि करुण नायर (Karun Nair) अपनी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल (Injured) हो गए हैं। हालांकि अब खबर है कि वे पूरी तरह से ठीक हैं और अगले मैच में खेलने के लिए भी तैयार हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए इस वक्त अपनी तैयारी में जुटी है। इसी दौरान करुण नायर जब बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे तो उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे थे। इसी दौरान एक बॉल खेलने से करुण नायर चूक गए और गेंद उनकी पसलियों में लगी। इससे दर्द वे कराह उठे। हालांकि ज्यादा देर तक वे नहीं रुके और कुछ ही देर बाद करुण नायर ने फिर से अपनी बल्लेबाजी शुरू कर दी।
करुण नायर इस सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र रहेंगे। करीब आठ साल बाद उनकी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2017 में खेला था। इसके बाद वे टीम से बाहर हुए और भुला दिए गए। अब उनकी याद फिर से आई है, इसका कारण डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका रनों का अंबार लगाना है। घरेलू क्रिकेट में करुण ने खूब रन बनाए और इसके बाद उनकी वापसी भारतीय टीम में हुई है।
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि जो मौका करुण नायर को बीसीसीआई की ओर से दिया गया है, उसका वे कितना फायदा उठा पाते हैं। वैसे तो अभी पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि करुण नायर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। इस बीच कप्तान शुभमन गिल ने जरूर राहत की सांस ली होगी, जब करुण नायर ने फिर से बल्लेबाजी शुरू की। खबर है कि करुण अगला मुकाबले खेलने के लिए तैयार हैं। ऐसे में शुभमन गिल के लिए टेंशन की कोई बात नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved