खेल

भारत ने बांग्लादेश को हरा दो मैचों की सीरीज अपने नाम की

मीरपुर। श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन (Shreyas Iyer and Ravichandran Ashwin) ने आठवें विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच (cricket match) में रविवार को यहां तीन विकेट से जीत दिलाई। भारत ने 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुबह तीन विकेट जल्दी गंवा दिए। इससे उसका स्कोर सात विकेट पर 74 रन हो गया। अय्यर और अश्विन ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली।



अश्विन 42 और अय्यर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के प्रयास से भारत ने दो मैच की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत की। भारत ने चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच 188 रन से जीता था। एजेंसी

Share:

Next Post

रिपोर्ट में खुलासा : दुनिया के अरबपति दे रहे भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में निवेश को प्राथमिकता

Mon Dec 26 , 2022
नई दिल्‍ली । रूस यूक्रेन युद्ध (russia ukraine war) और वैश्विक बाजार (global market) में जारी अनिश्चितताओं के बीच दुनिया भर के अरबपति (Billionaire) और समेत दक्षिण पूर्व एशिया (Southeast Asia) के अन्य देशों में निवेश (Investment) को प्राथिमकता दे रहे हैं। सेक्टरों में वे मुख्य रूप से ऊर्जा, संभवतः दुनिया में जारी सप्लाई की […]