बड़ी खबर

भारत में Corona के नए मरीजों की संख्या 50 हजार के पार, 251 लोगों की मौत

नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के नए मरीजों की संख्या में एकबार फिर 50 हजार के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 53 हजार 476 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या बढ़कर 1,17,87,534 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 251 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,692 तक पहुंच गई है।


गुरुवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,95,192 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,12,31,650 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 95.28 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक कोरोना (Corona) के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 24 मार्च को 10,65,021 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 23,75,03,882 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

Tokyo Olympic torch relay प्रारंभ, 121 दिनों में pass through 47 provinces of the country

Thu Mar 25 , 2021
फुकुशिमा। टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले (Tokyo Olympic torch relay) गुरुवार को फुकुशिमा में शुरू हो गई। 23 जुलाई को ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए टोक्यो पहुंचने से पहले यह मशाल रिले अगले 121 दिनों में देश के 47 प्रान्तों (pass through 47 provinces of the country) से होकर गुजरेगा।  2011 महिला विश्व कप […]