खेल

IND vs ENG: भारत के पास 85 साल का इतिहास बदलने का मौका, कोहली के निशाने पर होगा यह ‘विराट’ रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच पांच टेस्ट मैचों (five test matches) की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आज से शुरू हो रहा है। दोनों टीमों के दरम्य़ान यह मुकाबला मैनचेस्टर (manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट (old trafford cricket) मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया (Teem India) मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त के साथ मैनचेस्टर पहुंची है।

अगर ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाने वाला टेस्ट ड्रॉ (test draw) होता है तब भी भारत इस सीरीज को जीता जाएगा। वैसे इस मैदान पर भारत का टेस्ट इतिहास (India’s Test History) बेहद निराशाजनक है। टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की भारत आज तक यहां टेस्ट मैच नहीं जीता है। लेकिन विराट कोहली के टीम जिस तरह से प्रदर्शन कर रही हैं उसे देखकर लगता है कि इस बार भारत मैनचेस्टर में इतिहास रच सकता है।

मैनचेस्टर में भारत को पहली टेस्ट जीत का इंतजार
ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का दबदबा बरकरार है। भारतीय क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 9 मुकाबले खेले हैं। जिनमें इंग्लिश टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चार मैचों में जीत दर्ज की। जबकि भारत को इस मैदान पर अपनी पहली जीत का इंतजार है।

इंग्लैंड का है दमदार रिकॉर्ड
वहीं, इंग्लैंड ने इस मैदान पर अब तक विभिन्न टीमों के खिलाफ 81 टेस्ट  खेले हैं जिनमें 31 मैचों में इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज की है। इस रिकॉर्ड को देखकर पता चलता है कि भारत की राह आसान नहीं होगी। इंग्लैंड इस मैदान पर पिछले तीन टेस्ट मैच लगातार जीत चुका है। साल 1990 में भारत ने आखिरी बार ओल्ड ट्रैफर्ड में ड्रॉ टेस्ट खेला था।


भारत रच सकता है इतिहास
मैनचेस्टर में इंग्लैंड का रिकॉर्ड भले ही शानदार हो लेकिन टीम इंडिया मौजूदा समय में टीम इंडिया जिस तरह से खेल रही उससे इंग्लैंड को तगड़ी चुनौती मिलेगी। लीड्स टेस्ट को अगर छोड़ दिया जाए तो कुल मिलाकर भारतीय टीम हावी रही है। नॉटिंघम टेस्ट में अगर बारिश न होती तो भारत की जीत तय थी। उसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रनों से जीत दर्ज की। फिर ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रनों से शिकस्त दी।

कोहली बना सकते हैं ‘विराट’ रिकॉर्ड
भारत ने 1932 में पहला टेस्ट खेलने के बाद से आज तक सिर्फ एक ही बार विदेशी धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। इस जीत को हासिल किए भी 50 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। 1970-71 में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया था। भारत के मैनचेस्टर में जीतने पर विराट विदेशी मैदानों पर भारत को सबसे बड़ी जीत दिलाने वाले कप्तान बन जाएंगे।

भारत और इंग्लैंड हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 130 टेस्ट मैच खेले गए हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड को अगर देखा जाए तो इंग्लैंड की टीम भारत पर भारी पड़ी है। इन 130 टेस्ट में इंग्लिश टीम ने 49 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि, भारत को 31 मुकाबलों में जीत मिली। इस दौरान दोनों देशों के बीच 50 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।

Share:

Next Post

निपाह वायरस: भारत को मिला हथियार, एक घंट के अंदर टेस्ट किट बताएगी रिपोर्ट निगेटिव या पॉजिटिव

Fri Sep 10 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के बाद निपाह वायरस (nipah virus) के बढ़ते खतरे के बीच भारत (India) को बड़ा हथियार मिला है। ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया (drug controller of india) की ओर से निपाह वायस की जांच के लिए गोवा की मोल्बियो डायग्नोस्टिक (molbio diagnostic) की टेस्ट किट (test kit) को आपात इस्तेमाल की मंजूरी […]