
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (25 जनवरी 2026) को साल 2026 के अपने रेडियो कार्यक्रम (Radio Program) में कई मुद्दों पर बात की. उनका यह 130 वां एपिसोड था. पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस, मतदाता दिवस, स्टार्टअप इंडिया, पर्यावरण और श्रीअन्न समेत विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी. पीएम ने इस कार्यक्रम में ही मतदाता दिवस (Voter’s Day) की बधाई भी दी है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने उन सभी युवा साथियों को सैल्यूट करता हूं, जो किसी न किसी स्टार्टअप से जुड़े हैं या नया स्टार्टअप (New Startup) शुरू करना चाहते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज 25 जनवरी का दिन भी बहुत अहम है. आज नेशनल वोटर्स डे है, मतदाता दिवस है. मतदाता ही लोकतंत्र का आत्मा होता है. जब भी कोई युवा पहली बार मतदाता बने तो पूरा मोहल्ला, गांव या फिर शहर एकजुट होकर उसका अभिनंदन करे और मिठाइयां बांटी जाएं. इससे लोगों में voting के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. 18 साल का होने पर voter के रूप में खुद को जरूर register करें.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा StartUp इको-सिस्टम बन चुका है. StartUp India की journey… इस अद्भुत journey के heroes हमारे युवा साथी हैं. अपने comfort zone से बाहर निकलकर उन्होंने जो innovation किए, वो इतिहास में दर्ज हो रहे हैं. Al, Space, Nuclear Energy, Semiconductors, Mobility, Green Hydrogen, Biotechnology आप नाम लीजिए और कोई न कोई भारतीय StartUp उस sector में काम करते हुए दिख जाएगा.
पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से होकर गुजरने वाली तमसा नदी को लोगों ने नया जीवन दिया है. अयोध्या से निकलकर गंगा में समाहित होने वाली यह नदी कभी इस क्षेत्र के लोगों के जन-जीवन की धुरी हुआ करती थी, लेकिन प्रदूषण की वजह से इसकी अविरल धारा में रुकावट आने लगी थी. इसके बाद यहां के लोगों ने इसे एक नया जीवन देने का अभियान शुरू किया. नदी की सफाई की गई और उसके किनारों पर छायादार, फलदार पेड़ लगाए गए. स्थानीय लोग कर्तव्य भावना से इस काम में जुटे और सबके प्रयास से नदी का पुनरुद्धार हो गया.
पीएम ने अपने कार्यक्रम में कहा कि आंध्र-प्रदेश का अनंतपुर जो सूखे की गम्भीर समस्या से जूझता रहा है. यहां की मिट्टी, लाल और बलुई है. यही वजह है कि लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या के समाधान के लिये स्थानीय लोगों ने जलाशयों को साफ करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि फिर प्रशासन के सहयोग से यहां ‘अनंत नीरू संरक्षणम प्रोजेक्ट’ इसकी शुरुआत हुई. इस प्रयास के तहत 10 से अधिक जलाशयों को जीवन दान मिला है. उन जलाशयों में अब पानी भरने लगा है. इसके साथ ही 7000 से अधिक पेड़ भी लगाए गए हैं. यानि अनंतपुर में जल संरक्षण के साथ-साथ green cover भी बढ़ा है.
भजन clubbing को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह खासतौर पर Gen Z के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यह देखकर अच्छा लगता है कि इन आयोजनों में भजन की गरिमा और शुचिता का पूरा ध्यान रखा जाता है. भक्ति को हल्केपन में नहीं लिया जाता. ना शब्दों की मर्यादा टूटती है और ना ही भाव की.
प्रधानमंत्री मोदी ने ईटानगर के युवाओ के बारे में भी बात की है. उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में हुए एक ऐसे ही अनूठे प्रयास के बारे में मुझे जानकारी मिली है. ईटानगर में युवाओं का समूह उन हिस्सों की सफाई के लिए एकजुट हुआ, जिन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत थी. इन युवाओं ने अलग-अलग शहरों में सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई को अपना mission बना लिया. आगे कहा कि असम के नागांव में वहां की पुरानी गलियों से लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हैं. यहां कुछ लोगों ने अपनी गलियों को मिलकर साफ करने का संकल्प लिया. धीरे-धीरे उनके साथ और लोग जुड़ते गए. इस तरह एक ऐसी टीम तैयार हो गई, जिसने गलियों से बहुत सारा कचरा हटा दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के एक बीट गार्ड की जमकर तारीफ की है. पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में पन्ना जिले के जगदीश प्रसाद अहिरवार, उनका प्रयास भी बहुत ही सराहनीय है. वो जंगल में beat-guard के रूप में अपनी सेवाएं देते हैं. आगे कहा कि एक बार गश्त के दौरान उन्होंने महसूस किया कि जंगल में मौजूद कई औषधीय पौधों की जानकारी कहीं भी व्यवस्थित रूप से दर्ज नहीं है.जगदीश ये जानकारी अगली पीढ़ी तक पहुंचाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने, औषधीय पौधों की पहचान करना और उनका record बनाना शुरू किया. उन्होंने सवा-सौ से ज्यादा औषधीय पौधों की पहचान की, हर पौधे की तस्वीर, नाम, उपयोग और मिलने के स्थान की जानकारी जुटाई.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved