img-fluid

हिंद महासागर में भारत करने वाला है लंबी दूरी की मिसाइल टेस्ट, चीन ने 4 जासूसी जहाज लगा दिए पीछे

November 28, 2025

नई दिल्ली:  Tests : बंगाल की खाड़ी में भारत (India) एक बार फिर लंबी दूरी (Long Range) की मिसाइल (Missile) का टेस्ट करने की तैयारी में है. लगभग 3500 किलोमीटर रेंज वाली इस मिसाइल को भारतीय नौसेना (Navy) की पनडुब्बी से विशाखापट्टनम के पास से दागा जाएगा. यह परीक्षण सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस परीक्षण की सूचना मिलते ही चीन (China) की गतिविधियां तेज हो गई हैं. सूत्रों के अनुसार, चीन ने चार-चार जासूसी जहाज (Spy Ship) हिंद महासागर में तैनात कर दिए हैं, जिससे स्पष्ट है कि बीजिंग इस परीक्षण पर गहरी नजर रखे हुए है.


लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण के लिए भारत ने NOTAM जारी कर दिया है. यह नोटम 1 से 4 दिसंबर के बीच प्रभावी रहेगा. इस दौरान सभी देशों की वायु सेनाओं और कमर्शियल एयरलाइंस को नोटम क्षेत्र में उड़ान न भरने की चेतावनी जारी की गई है. उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह में भी भारत ने इसी प्रकार की मिसाइल के लिए नोटम जारी किया था, लेकिन बाद में परीक्षण रद्द कर दिया गया था. उस समय भी चीन के जासूसी जहाज हिंद महासागर में सक्रिय हो गए थे. इसके अलावा उसी अवधि में अमेरिका का एक रिसर्च वेसल भी मालदीव में मौजूद रहा, हालांकि भारतीय नौसेना ने स्पष्ट किया था कि वह भारत की जासूसी के लिए नहीं आया था.

चीन के जासूसी जहाजों को लेकर भारतीय नौसेना सतर्क रहती है. हाल ही में भारतीय नौसेना के वाइस चीफ वाइस एडमिरल संजय वात्सायन ने बयान दिया था कि हिंद महासागर में आने वाले सभी जहाज और पनडुब्बियों पर भारत की पैनी निगरानी रहती है. फिलहाल चीन के चार स्पाई शिप हिंद महासागर में मौजूद हैं. चौथा जहाज शुक्रवार को ही महासागर में दाखिल हुआ है.

Share:

  • गर्लफ्रेंड से शादी के लिए लंदन से लौटा, घर पहुंचकर उड़ गए होश; जहर खाकर दी जान

    Fri Nov 28 , 2025
    निजामाबाद: तेलंगाना के निजामाबाद जिले (Nizamabad District) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रतिभाशाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) ने प्रेम (Love) प्रसंग में नाकामयाबी के चलते जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने उसके शव को फ्रीजर में पुलिस वाहन में रखकर युवती के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved