
हैमिल्टन/नई दिल्ली । अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (US Secretary of State Marco Rubio) ने कहा कि दिल्ली कार बम धमाके की जांच (Delhi car bomb blast Investigation) भारत बहुत ही पेशेवर तरीके से कर रहा है (India is conducting in a very Professional Manner) ।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर जी7 के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंचे हुए हैं। कनाडा में उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भी मुलाकात की। अमेरिकी विदेश मंत्री ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए बम धमाके को आतंकवादी हमला बताया है और घटना में भारतीय जांच की सराहना की । अमेरिकी विदेश मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “साफ तौर पर यह एक आतंकवादी हमला था। एक कार अत्यधिक विस्फोटक पदार्थों से भरी थी, जिसमें विस्फोट हुआ और कई लोग मारे गए।”
उन्होंने हमले के बाद भारत की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा, “उनकी सराहना की जानी चाहिए; वे इस जांच को बहुत ही सोच-समझकर, सावधानी से और बहुत ही पेशेवर तरीके से कर रहे हैं। वे जांच बहुत अच्छी तरह से कर रहे हैं, और मुझे लगता है कि जल्द ही वे सभी तथ्यों को जुटाकर जारी करेंगे।” मार्को रुबियो ने कहा, “अमेरिका ने जांच में मदद की पेशकश की है, लेकिन मुझे लगता है कि वे इन जांचों में बहुत सक्षम हैं (और) उन्हें हमारी मदद की जरूरत नहीं है।”
बता दें, मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली में हुए आतंकी धमाके को लेकर बयान देने से पहले उन्होंने और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर साझा कर भारतीय विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट जानकारी साझा की। दोनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक को भारतीय विदेश मंत्री ने अच्छा बताया और कहा, “दिल्ली में हुए विस्फोट में हुई मौतों पर उनकी (अमेरिकी विदेश मंत्री की) संवेदनाओं के लिए आभार।”
बता दें, सोमवार को दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक आतंकवादियों द्वारा नियोजित धमाका हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए। भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसे आतंकवादी हमला घोषित करते हुए एक प्रस्ताव में कहा, “देश ने एक जघन्य आतंकवादी घटना देखी है, जिसे राष्ट्र-विरोधी ताकतों ने कार विस्फोट के जरिए अंजाम दिया है।” इस प्रस्ताव में आगे कहा गया, “मंत्रिमंडल निर्देश देता है कि घटना की जांच अत्यंत तत्परता और पेशेवर तरीके से की जाए ताकि अपराधियों, उनके सहयोगियों और उनके प्रायोजकों की पहचान की जा सके और उन्हें बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाया जा सके।”
वहीं मीडिया ने जब मार्को रुबियो से पूछा कि आतंकवादी हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर वह कितने चिंतित हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, “हम इसकी संभावना से वाकिफ हैं।” वहीं तनाव बढ़ने की अटकलों को कम करते हुए, उन्होंने इसकी जांच में भारत की बेहद संतुलित, सतर्क और बेहद पेशेवर प्रतिक्रिया की प्रशंसा की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved